SSC CGL Tier 1 Exam Admit Card 2020: Staff Selection Commission, कर्मचारी चयन आयोग (SSC) कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) टियर -1 परीक्षा के लिए हॉल टिकट जल्द ही जारी करेगा। भर्ती परीक्षा 2 मार्च से शुरू होगी, आयोग हॉल टिकट एक सप्ताह पहले, किसी भी दिन जारी कर सकता है। मतलब अगले सप्ताह कभी भी एडमिट कार्ड जारी किया जा सकता है। जिन कैंडिडेट्स ने इसके लिए आवेदन किया है वह एडमिट कार्ड जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in से डाउनलोड कर सकेंगे। CGL टियर -1 परीक्षा 2 से 11 मार्च, 2020 तक आयोजित होने वाली है।

परीक्षा में 100 सवाल पूछे जाएंगे। हर सवाल दो नंबर का होगा। सबसे जरूरी बात की एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग भी होगी। हर गलत जवाब पर आधा नंबर काट लिया जाएगा। सेक्शन को आरोही क्रम में लगाया गया है। जोकि रीजनिंग से शुरू होता है और अंग्रेजी के साथ खत्म होता है। टियर I परीक्षा को क्लियर करने वालों को टियर- II, टियर- III और स्किल टेस्ट के लिए उपस्थित होना होगा।

रीजनिंग में यहां से आएंगे सवाल: समानताएं और अंतर, स्पेस विजुअलाइजेशन, प्रॉब्लम सॉल्विंग, एनालिसिस, विजुअल मेमोरी, डिस्क्रिमिनेशन, ऑब्जर्वेशन, रिलेशनशिप, अरिथमेटिक रीजनिंग एंड फिगरल क्लासिफिकेशन, अर्थमेटिक नंबर सीरीज, नॉन-वर्बल सीरीज, फिगरल सीरीज, प्रॉब्लम सॉल्विंग, वर्ड बिल्डिंग, कोडिंग और डी -कोडिंग, न्यूमेरिकल ऑपरेशंस, सिंबोलिक ऑपरेशंस, ट्रेंड्स, स्पेस ओरिएंटेशन, स्पेस विजुअलाइजेशन, वेन डायग्राम्स, ड्रॉइंग इनफॉर्म्स, पंच्ड होल / पैटर्न- फोल्डिंग और अन-फोल्डिंग, फिगरल पैटर्न- फोल्डिंग और पूरा, इंडेक्सिंग।

जनरल अवेयरनेस में भारतीय इतिहास, संस्कृति, भूगोल, अर्थशास्त्र, सामान्य नीति और वैज्ञानिक अनुसंधान, करंट अफेयर्स, बुक्स, लेखक और खेल से सवाल आएंगे। जो कैंडिडेट्स ग्रुप बी के लिए सलेक्ट होंगे उन्हें 9,300 रुपए से लेकर 34,800 रुपए महीने तक सैलरी मिलेगी। वहीं ग्रुप सी के तहत सलेक्ट होने वालों को 5,200 रुपए से लेकर 20200 रुपए महीने तक सैलरी मिलेगी। कर्मचारी चयन आयोग भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों / विभागों / कार्यालयों के लिए लोअर डिवीजनल क्लर्क / जूनियर सचिवालय सहायक, डाक सहायक / छंटनी सहायक और डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर भर्ती के लिए एक प्रतियोगी परीक्षा आयोजित करता है।

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई





Source link