राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM), उत्तर प्रदेश ने राज्य और जिला स्तर पर कंसल्टेंट, टेक्निकल कंसल्टेंट और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवार 13 नवंबर 2020 तक इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। सेंटर फॉर मैनेजमेंट डेवलपमेंट (CMD), तिरुवनंतपुरम और केरल स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (KELTRON) ने मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर, सीनियर इंजीनियर, सीनियर ऑफिसर, इंजीनियर, ऑफिसर, इंजीनियर, ऑफिसर एवं इंजीनियर ट्रेनी के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना प्रकाशित की है। उम्मीदवार KELTRON भर्ती के लिए 25 नवंबर 2020 तक आवेदन कर सकते हैं।
रेल मंत्रालय कोंकण रेलवे, साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे (SECR), मॉडर्न कोच फैक्ट्री (MCF), नॉर्दर्न रेलवे और सेंट्रल रेलवे में अप्रेंटिस, टेक्निशियन और इलेक्ट्रीशियन और डॉक्टर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। जो उम्मीदवार भारतीय रेलवे में नौकरी की तलाश कर रहे हैं वे इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। केन्द्रीय विद्यालय नं.1, फिरोजपुर कैंट (पंजाब), गूगल मीट ऐप के माध्यम से ऑनलाइन इंटरव्यू का आयोजन कर रहा है। योग्य उम्मीदवार 10 नवंबर 2020 को आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।
इंडियन बैंक ने चीफ रिस्क ऑफिसर (सीआरओ) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार 12 नवंबर 2020 तक या उससे पहले इंडियन बैंक भर्ती 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं। पंजाब स्वास्थ्य विभाग ने मल्टी पर्पस हेल्थ वर्कर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवार 07 नवंबर 2020 तक या उससे पहले निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से पंजाब स्वास्थ्य विभाग भर्ती 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने रीजनल इंस्पेक्टर (टेक्निकल) पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना प्रकाशित की है। उम्मीदवार UPPSC रीजनल इंस्पेक्टर भर्ती 2020 के लिए UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर 28 नवंबर 2020 तक आवेदन कर सकते हैं। पश्चिम बंगाल नगर सेवा आयोग (MSCWB) ने डिप्टी जनरल मैनेजर, असिस्टेंट जनरल मैनेजर, डिस्ट्रिक्ट मैनेजर, जूनियर असिस्टेंट मैनेजर, प्रोक्योरमेंट ऑफिसर, अकाउंट्स ऑफिसर्स एंड डीडीओ, कमर्शियल इंस्पेक्टर, स्टेनोग्राफर एवं अन्य पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। उम्मीदवार MSCWB भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन मोड से mscwb.org पर 1 दिसंबर 2020 तक आवेदन कर सकते हैं।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। में रुचि है तो
सबसे ज्यादा पढ़ी गई
Source link