Sonakshi Sinha First Holi: इस समय पूरा देश रंगों में डूबा हुआ है। आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स भी धूमधाम के साथ होली का त्योहार मना रहे हैं। कई सितारों ने तो सोशल मीडिया पर अपने होली सेलिब्रेशन की तस्वीरें और वीडियो तक शेयर कर दी हैं। वहीं, सोनाक्षी सिन्हा ने भी इंस्टाग्राम पर अपनी पहली होली की कुछ बेहतरीन फोटोज शेयर की, जिसमें वह रंगों में रंगी हुई नजर आईं, लेकिन उनके साथ एक्ट्रेस के पति अभिनेता जहीर इकबाल दिखाई नहीं दिए।
इस दौरान लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। फिर एक्ट्रेस ने भी ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए बताया कि क्यों जहीर फोटो में नहीं है और वो उन्हें रंग नहीं लगा पाईं।
Deb Mukherjee Death: होली फेस्टिवल के बीच अयान मुखर्जी पर टूटा दुखों का पहाड़, पिता देब का हुआ निधन
सोनाक्षी की है पहली होली
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने बीते साल 23 जून को मुंबई में शादी की थी। दोनों की इंटरफेथ वेडिंग में परिवार के कुछ लोग और खास दोस्त ही शामिल हुए थे, लेकिन इसके बाद उन्होंने मुंबई में ही रिसेप्शन दिया, जिसमें बी-टाउन के कई स्टार्स नजर आए। ऐसे में इस साल ये सोनाक्षी और जहीर की साथ में पहली होली थी, लेकिन एक्ट्रेस इस फेस्टिवल को अकेले ही मनाते हुए नजर आईं।
उन्होंने सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें शेयर की, जिसमें वह गुलाल लगाए हुए दिखाई दीं। हालांकि, उनकी किसी भी तस्वीर में जहीर नजर नहीं आए। ऐसे में लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। कुछ ने लिखा कि अपने पति संग भी होली मनाते हुए फोटो शेयर करें, तो कुछ ने लिखा कि जहीर कहां है, उन्होंने माना कर दिया ना हमारी सोना के साथ खेलने को।
एक्ट्रेस ने बताया क्यों साथ नहीं जहीर
पोस्ट करने के थोड़ी देर बाद उन्होंने उसे एडिट किया और ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया। एक्ट्रेस ने इसके कैप्शन में लिखा कि होली है, रंग बरसाओ, खुशियां मनाओ। हैप्पी होली मेरे दोस्तों, जटाधारा की शूटिंग से। इसके आगे उन्होंने लिखा कि कमेंट्स में थोड़ा रिलेक्स करो। जहीर इकबाल मुंबई में है और मैं शूट पर हूं इसलिए साथ में नहीं है… ठंडा पानी डालो सर पे।
Source link