फीस का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन या ई-चालान के माध्यम से ऑफलाइन किया जा सकता है।

SI Recruitment: महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC) ने महाराष्ट्र अधीनस्थ सेवा अराजपत्रित, ग्रुप-बी प्रारंभिक परीक्षा 2021 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार MPSC अधीनस्थ सेवा परीक्षा प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 19 नवंबर 2021 है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 666 पदों पर भर्ती होनी है। कैंडिडेट्स यहां जरूरी तारीख, शैक्षणिक योग्यता, अनुभव, चयन मानदंड और अन्य डिटेल्स देख सकते हैं।

जरूरी तारीखों की बात करें तो ऑनलाइन आवेदन जमा करने की शुरुआत 29 अक्टूबर 2021 से हो चुकी है। ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 19 नवंबर 2021 है। ऑनलाइन फीस भुगतान और चालान प्राप्त करने की आखिरी तारीख 19 नवंबर 2021 है। एसबीआई चालान के माध्यम से फीस का भुगतान करने की आखिरी तारीख 20 नवंबर 2021 है। MPSC प्रारंभिक परीक्षा 26 फरवरी 2021 को होनी है।

इस भर्ती प्रक्रिया से पुलिस सब इंस्पेक्टर (पीएसआई) ग्रुप बी के 376 पद, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (एएसओ) ग्रुप बी के 100 पद और स्टेट टैक्स इंस्पेक्टर (एसटीआई) ग्रुप बी के 190 पद भरे जाने हैं। पढ़ाई की बात करें तो कैंडिडेट को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट (प्रासंगिक अनुशासन) होना चाहिए।

India Post Recruitment 2021: भारतीय डाक में इन उम्मीदवारों के लिए निकली नौकरी, इतने पदों पर होगी भर्ती

आवेदन फीस की बात करें तो जनरल कैटेगरी के लिए 394 रुपए, रिजर्व कैटेगरी और अनाथों के लिए 294 रुपए की आवेदन फीस देनी होगी। फीस का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन या ई-चालान के माध्यम से ऑफलाइन किया जा सकता है। एसटीआई और एएसओ के लिए आयु सीमा 18 से 38 साल वहीं पीएसआई के लिए आयु सीमा 19 से 31 साल रखी गई है। सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित वर्ग के लिए आयु में छूट होगी।

CTET Admit Card 2021: सीटेट 2021 के एडमिट कार्ड, कैंडिडेट्स को इन बातों का रखना है ध्यान

How to Apply for MPSC
MPSC की आधिकारिक वेबसाइट mpsc.gov.in पर जाएं।
होमपेज पर उपलब्ध ‘ऑनलाइन सुविधाएं’ पर क्लिक करें।
”ऑनलाइन आवेदन प्रणाली विकल्प” पर क्लिक करें।
अपनी डिटेल्स दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
आवेदन फीस जमा करें।
अब आवेदन पत्र का प्रिंटआउट ले लें।


Source link