SI Notification 2022: सब इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 साल निर्धारित की गई है।

SI Recruitment 2022: पुलिस विभाग में नौकरी का सपना देखने वाले उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा अवसर है। तमिल नाडु यूनिफॉर्म्ड सर्विसेज रिक्रूटमेंट बोर्ड (TNUSRB) द्वारा सब इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती के लिए 8 मार्च 2022 को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। सभी इच्छुक उम्मीदवार TNUSRB SI Recruitment 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट tnusrb.tn.gov.in पर तय समय के अंदर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

तमिलनाडु पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से बैचलर्स की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 साल और अधिकतम आयु 30 साल निर्धारित की गई है। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। तमिलनाडु सब इंस्पेक्टर भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार नोटिफिकेशन जारी होने का इंतजार करें।

सब इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट, इंटरव्यू, मेडिकल एग्जामिनेशन और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा। सभी योग्य उम्मीदवार Tamil Nadu Police Recruitment 2022 के लिए निर्धारित समय के अंदर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। ‌इसके लिए उम्मीदवारों को 500 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।

इसके अलावा असम पुलिस विभाग ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। इस अभियान के माध्यम से कॉन्स्टेबल के 470 पद, असिस्टेंट स्क्वॉड कमांडर के 5 पद और ड्राइवर (ऑपरेटर) के 12 पद सहित कुल 487 पदों पर भर्ती की जाएगी। सभी इच्छुक उम्मीदवार Assam Police Recruitment 2022 के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट slprbassam.in पर 17 मार्च 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।




Source link