UP Police SI Admit Card 2021:
यूपीपीबीपीबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी सूचना के अनुसार, यूपी पुलिस एसआई भर्ती परीक्षा का आयोजन 12 नवंबर 2021 को किया जाएगा।

UP Police SI Admit Card 2021: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB), लखनऊ सब इंस्पेक्टर (SI), नागरिक पुलिस और पुरुषों के लिए प्लाटून कमांडर, पीएसी एवं अग्निशमन द्वितीयक अधिकरी के पदों पर सीधी भर्ती 2020-2021 की ऑनलाइन लिखित परीक्षा के एडमिट कार्ड आज 9 नवंबर 2021 को जारी कर सकता है। UP पुलिस SI परीक्षा 2021 तीन फेज में 12 नवंबर से 2 दिसंबर के बीच आयोजित की जाएगी। लिखित परीक्षा यूपी के 13 क्षेत्रों के 92 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। निम्नलिखित सत्रों में परीक्षा के प्रत्येक दिन के लिए तीन बैच होंगे: सुबह 9.00 से 11.00 बजे, दोपहर 12.30 से 2.30 बजे और शाम 4.00 से 6.00 बजे तक। यह परीक्षा दो घंटे यानी 120 मिनट की होगी।

एग्जाम पैटर्न की बात करें तो सामान्य हिन्दी से 100 नंबर के 40 सवाल पूछे जाएंगे। मूल विधि/संविधान, समान्य ज्ञान से 100 नंबर के 40 सवाल पूछे जाएंगे। संख्यात्मक व मानसिक योग्यता से 100 नंबर के 40 सवाल पूछे जाएंगे। मानसिक अभिरुचि परीक्षा/ तार्किक परीक्षा से 100 नंबर के 40 सवाल पूछे जाएंगे। इस भर्ती प्रक्रिया से यूपी पुलिस में 9534 खाली पदों को भरा जाना है, जिनमें से 9027 भर्ती सब इंस्पेक्टर के पद के लिए, 484 प्लाटून कमांडर के लिए और 23 फायर ऑफिसर- II के लिए हैं। अप्रैल से जून के महीनों में ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे।

Sarkari Naukri: रक्षा मंत्रालय ने इन पदों पर भर्ती के लिए मांगे आवेदन, ये कैंडिडेट्स कर सकते हैं आवेदन

यूपीपीबीपीबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी सूचना के अनुसार, यूपी पुलिस एसआई भर्ती परीक्षा का आयोजन 12 नवंबर 2021 को किया जाएगा। इस परीक्षा के एडमिट कार्ड परीक्षा के तीन दिन पहले जारी किए जाने हैं। ऐसे में पूरी संभावना है कि यूपीपीबीपीबी एसआई परीक्षा के एडमिट कार्ड आज जारी कर दिए जाएंगे। एसआई परीक्षा के एडमिट कार्ड यूपी पुलिस की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जारी किए जाएंगे।

Railway Recruitment 2021: रेलवे में इन उम्मीदवारों के लिए नौकरी का मौका, इस तारीख से करें आवेदन

उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के साथ एक वैलिड फोटो पहचान पत्र परीक्षा स्थल पर ले जाना होगा। एडमिट कार्ड का लिंक एक्टिव होते ही अभ्यर्थी अपना एसआई एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। यूपी पुलिस एसआई एडमिट कार्ड पर परीक्षा का समय, केंद्र और पते के बारे में डिटेल्स दी गई होंगी।


Source link