महज़ 12 साल की उम्र में एक दुर्घटना में अपने दोनो हाथ तथा एक पैर गंवा देने वाले शिवम सोलंकी ने इस वर्ष गुजरात बोर्ड 12वीं की परीक्षा 92% नंबरों के साथ पास की है। उन्‍होनें साइंस स्‍ट्रीम में ये स्‍कोर हासिल किया है। शिवम ने समाचार एजेंसी ANI से बात करने हुए बताया कि वे आगे चलकर डॉक्‍टर बनना चाहते हैं तथा लोगों की सेवा करना चाहते हैं। यदि डॉक्‍टर बनना संभव नहीं भी हो सके तो भी वे इसी से संबंधित दूसरी सेवाओं में जाकर समाज सेवा करना चाहते हैं।

शिवम में लगातार अपने जज्‍़बे और मेहनत की बदौलत यह शानदार स्‍कोर किया है। वह गुजरात के वड़ोदरा के रहने वाले हैं। पढ़ाई में वह शुरूआत से ही मेधावी रहे हैं। वर्ष 2018 में 10वीं की परीक्षा भी शिवम ने 81% नंबरों के साथ पास की थी। इस वर्ष 12वीं में उन्‍होनें अपना प्रदर्शन और ज्‍यादा बेहतर कर लिया।

12 वर्ष की उम्र में शिवम छत पर पतंग उड़ाते समय बिजली की तार पर गिर गए थे तथा बुरी तरह झुलस गए थे। शिवम ने दुर्घटना में अपने दोनो हाथ और एक पैर गंवा दिया था। वे लिखने के लिए भी अपनी कलाई के हिस्‍से में पेन फंसाकर उसकी मदद से परीक्षाएं लिखी हैं, जो कि बेहद प्रेरणादायक है।

इस वर्ष गुजरात बोर्ड 12वीं की परीक्षा में साइंस स्‍ट्रीम में 71.34% कैंडिडेट पास हुए हैं। बीते सप्‍ताह जारी साइंस स्‍ट्रीम के रिजल्‍ट में लड़कों का रिजल्‍ट लड़कियों से बेहतर रहा है। लड़कों का पासिंग पर्सेंटेज जहां 71.69 प्रतिशत रहा वहीं लड़कियों का रिजल्‍ट 70.85 प्रतिशत रहा।

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। जनसत्‍ता टेलीग्राम पर भी है, जुड़ने के ल‍िए क्‍ल‍िक करें।




सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई





Source link