SECL Recruitment 2021: ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार रिक्त पदों की कुल संख्या 450 है

SECL Recruitment 2021: कोल इंडिया लिमिटेड की सहायक कंपनी साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट secl-cil.in पर ग्रेजुएट और टेक्निकल अप्रेंटिस के पद पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी की है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार SECL Apprentice Recruitment 2021 के लिए ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से 05 अक्टूबर 2021 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार रिक्त पदों की कुल संख्या 450 है। ग्रेजुएट अप्रेंटिस माइनिंग के 140 पद रिक्त हैं। 140 रिक्त पदों में से 71 पद जनरल कैंडिडेट्स के लिए, 19 पद एससी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए, 32 पद एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए और 18 पद ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। टेक्निकल अप्रेंटिस माइनिंग / माइन सर्वेइंग के 310 पद रिक्त हैं इनमें से 156 पद जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए, 71 पद एससी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए, 43 पद एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए और 40 पद ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं।

बीपीएससी ने स्थगित की ये परीक्षा, ये रहा पूरा नोटिफिकेशन

उम्मीदवार के पास ग्रेजुएट अप्रेंटिस के लिए माइनिंग इंजीनियरिंग में 04 साल की डिग्री और माइनिंग इंजीनियरिंग में 03 साल का डिप्लोमा, टेक्निशियन अप्रेंटिसशिप के लिए माइन सर्वेइंग या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान द्वारा दी गई समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। शैक्षिक योग्यता की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।

अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। उम्मीदवारों की आयु की गणना 5 अक्टूबर, 2021 से की जाएगी। ग्रेजुएट अप्रेंटिस के पद पर चयनित उम्मीदवारों के 9000 रुपए प्रति माह स्टाइपेंड दिया जाएगा। वहीं टेक्निकल अप्रेंटिस के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 8000 रुपए प्रतिमाह स्टाइपेंड दिया जाएगा। अप्रेंटिस के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट mhrdnats.gov.in जा कर रजिस्ट्रेशन करना होगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 अक्टूबर, 2021 है।

UPPSC ने इन एग्जाम के लिए जारी किए एडमिट कार्ड, ये रहा डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक


Source link