Assam Board SEBA HSLC 10th Result 2020 @sebaonline.org LIVE Updates: असम बोर्ड 10वीं की परीक्षा के रिजल्‍ट का इंतजार कर रहे छात्रों को इंतजार अब खत्‍म होने जा रहा है। बोर्ड शनिवार, 06 जून को 10वीं की परीक्षा के रिजल्‍ट जारी करने जा रहा है। बोर्ड ऑफ सेकेण्‍डरी एजुकेशन, असम ने इस जानकारी की आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है। बोर्ड अधिकारी के अनुसार रिजल्‍ट सुबह 9 बजे आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे। वे सभी छात्र जो इस वर्ष असम बोर्ड 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट results.sebaonline.org, resultsassam.nic.in, assamonline.in, results.siksha, knowyourresult.com तथा assamresult.in पर विजिट कर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकेंगे।

रिजल्‍ट चेक करने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर की जरूरत होगी। आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर ही रिजल्‍ट पेज का लिंक मिलेगा जहां अपना रोल नंबर तथा अन्‍य डीटेल्‍स दर्ज कर छात्र अपना रिजल्‍ट चेक कर सकेंगे। बता दें कि रिजल्‍ट जारी होते ही ज्‍यादा ट्रैफिक आ जाने के कारण वेबसाइट अनरिस्‍पांसिव होना आम बात है। ऐसी परेशानी से बचने के लिए छात्र अभी अपनी डीटेल्‍स नीचे दिए गए फॉर्म में दर्ज कर दें तथा मार्कशीट छात्रों को उनके रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर पर भेज दी जाएगी। रिजल्‍ट से जुड़े ताजा अपडेट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।

Live Blog

SEBA HSLC 10th Result 2020 Live:


Source link