
Jaat Trailer Out: रविवार का दिन फैंस के लिए ठीक-ठाक रहा, क्योंकि सलमान खान स्टारर फिल्म ‘सिकंदर’ का ट्रेलर रिलीज किया गया। कुछ को वह पसंद आया, तो कुछ ने उसे नपसंद किया। अब सोमवार को सनी देओल स्टारर फिल्म ‘जाट’ का ट्रेलर जारी किया गया। इस ट्रेलर में लोगों को साउथ मूवी की झलक देखने को मिली, लेकिन एक्टर का वही देशी अंदाज दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। चलिए देखते हैं क्या देखने को मिला ‘जाट’ के ट्रेलर में।
सनी देओल ने दिखाई ढाई किलो के हाथ की ताकत
बता दें कि सनी देओल 2023 में रिलीज हुई फिल्म ‘गदर 2’ के बाद एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। 2 मिनट 52 सेकंड के इस ट्रेलर की शुरुआत एक गांव में खेत जोतने से होते हुए दिखाई गई है, जहां मिट्टी में दबी हुई कई लाशें मिलती है। इसके बाद पुलिस ऑफिसर सभी से पूछती है कि ये सब किसने किया, लेकिन कोई बताने को राजी नहीं होता। फिर एक बच्चा बोलता है ‘राणा तुंगा’।
दरअसल, ‘जाट’ में ‘राणा तुंगा’ का किरदार रणदीप हुड्डा निभा रहे हैं, जो विलेन है। उन्हें रावण की पूजा करते हुए दिखाया गया और फिर बैकग्राउंड में एक आवाज आती है कि ये राणा तुंगा की लंका है, यहां रास्ते किलोमीटर में नहीं, बिछी हुई लाशों में नापा जाता है। इसके अगले फ्रेम में सनी देओल की एंट्री होती है, जो आते ही गुंडों को सबक सिखाते हुए दिखाई देते हैं। बता दें कि सनी फिल्म में एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभा रहे हैं, जो खुद को एक निडर जाट के रूप में पेश करते हैं और राणा की क्रूरता को खत्म करने के मिशन पर निकलते हैं।
दमदार डायलॉग के साथ सनी की वापसी
फिर ट्रेलर में धमाकेदार एक्शन देखने को मिलता है। सनी देओल ने इसमें दमदार डायलॉग बोले हैं। उन्होंने रणदीप हुड्डा से बात करते हुए कहा मैं तुझे और तेरी लंका को यही फूंक दूंगा। वहीं, ये ढाई किलो के हाथ की ताकत पूरा नॉर्थ देख चुका है, अब साउथ देखेगा।
कब रिलीज होगी ‘जाट’?
‘वीरा सिम्हा रेड्डी’, ‘क्रैक’ और ‘बॉडीगार्ड’ जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके तेलुगु फिल्म डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी ने इसे डायरेक्ट किया है। इसमें सनी देओल और रणदीप हुड्डा के साथ-साथ विनीत कुमार सिंह, रेजिना कैसांद्रा, सैयामी खेर और स्वरूपा घोष समेत कई स्टार्स दिखाई देने वाले हैं। सिनेमाघरों में यह मूवी 10 अप्रैल को दस्तक देने के लिए तैयार है।
बासी एक्शन, सस्ती डायलॉगबाजी और कहानी का कुछ पता नहीं… क्या फिर सलमान के चेहरे पर बिकेगी ‘सिकंदर’?
Source link