पेपर 1 और पेपर 2 के बीच कोई ब्रेक नहीं मिलेगा। इसमें कुल सवाल 150 होंगे और ये 300 नंबर के होंगे। दोनों पेपरों की कुल अवधि 3 घंटे होगी।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त विभिन्न भारतीय विश्वविद्यालयों/कॉलेजों/संस्थानों में सहायक प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) या सहायक प्रोफेसर के पद के लिए पात्रता निर्धारित करने के लिए भारत के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में 81 विषयों में नेट परीक्षा आयोजित करेगी।
नेट के 7 विषयों यानी बंगाली, कन्नड़, गृह विज्ञान, हिंदी, भूगोल, समाजशास्त्र और संस्कृत के लिए परीक्षा 15-23 दिसंबर 2021 के बीच आयोजित की जाएगी। इनके लिए परीक्षा कार्यक्रम जल्द ही एनटीए वेबसाइट पर घोषित किया जाएगा।
UGC NET 2021 परीक्षा एक कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (CBT) होता है, जिसमें दो पेपर होंगे। पेपर 1 और 2 एक ही सत्र में आयोजित किया जाएगा। पेपर 1 में 50 सवाल होंगे और ये 100 नंबर का होगा। पेपर 2 में 100 सवाल होंगे, ये 200 नंबर का होगा।
पेपर 1 और पेपर 2 के बीच कोई ब्रेक नहीं मिलेगा। इसमें कुल सवाल 150 होंगे और ये 300 नंबर के होंगे। दोनों पेपरों की कुल अवधि 3 घंटे होगी।
पेपर 1 में 50 ऑब्जेक्टिव टाइप के सवाल होंगे, लेकिन कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। वहीं पेपर 2 में सब्जेक्टिव सवाल होंगे।
अगर आप कोई सवाल पूछना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए नंबरों और ईमेल आईडी पर NTA और यूजीसी नेट से संपर्क कर सकते हैं।
NTA टेलीफोन नंबर- 011-40759000
NTA ईमेल आईडी- genadmin@nta.ac.in
UGC NET ईमेल आईडी- ugcnet@nta.ac.in
TPC मॉक टेस्ट- tpc@nta.ac.in
तारीख और टाइमिंग को लेकर यहां क्लिक करके जानें पूरा अपडेट।
Source link