SBI PO Mains Admit Card 2021: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के पद के लिए मेन्स एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक भर्ती वेबसाइट -www.sbi.co.in/web/careers से SBI Mains Admit Card डाउनलोड कर सकते हैं।

SBI PO Mains Admit Card 2020: ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं एडमिट कार्ड
स्टेप 1: उम्मीदवार सबसे पहले SBI की ऑफिशियल वेबसाइट – sbi.co.in/web/careers पर जाएं।
स्टेप 2: ऑफिशियल वेबसाइट पर दिए गए एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब उम्मीदवार मांगी गई जानकारी रजिस्ट्रेशन नंबर / एप्लिकेशन नंबर, पासवर्ड / जन्म तिथि और कैप्चा कोड दर्ज करें करें।
स्टेप 4: मांगी गई जानकारी को दर्ज करने के बाद लॉगइन बटन पर क्लिक करें
स्टेप 5: SBI Probationary Officer Mains Admit Card अब आपके सामने होगा। एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें एवं इसका एक प्रिंट आउट ले लें।

सभी उम्मीदवार जो प्रोबेशनरी ऑफिसर के पद के लिए प्री एग्जाम में सफल हुए हैं, वे 29 जनवरी 2021 को SBI PO Mains Exam में उपस्थित हो सकते हैं। मेन्स एग्जाम दो भागों में होगा। ऑब्जेक्टिव टेस्ट के तुरंत बाद डिस्क्रिप्टिव एग्जाम होगा और उम्मीदवारों को कंप्यूटर पर अपने डिस्क्रिप्टिव एग्जाम के उत्तर लिखने होंगे। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए ऑब्जेक्टिव पेपर में 0.25 मार्क्स की निगेटिव मार्किंग होगी।

SBI PO Mains Exam का रिजल्ट फरवरी 2021 के तीसरे या चौथे सप्ताह में घोषित किए जाने की संभावना है। मुख्य परीक्षा में कुल अंकों के आधार पर श्रेणीवार मेरिट सूची बनाई जाएगी।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। में रुचि है तो




सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई





Source link