SBI Clerk Pharmacist recruitment 2021: अगर आपने फार्मेसी में डिग्री हासिल की है और नौकरी की तलाश में हैं तो आप SBI में आवेदन कर सकते हैं। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने क्लेरिकल कैडर के तहत फार्मासिस्ट के पदों पर भर्ती निकाली हैं। कुल 67 पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। इच्छुक उम्मीदवार 03 मई 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन एसबीआई की वेबसाइट sbi.co.in/web/careers पर आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन 13 मार्च 2021 से शुरू हो चुके हैं आवेदन की अंतिम तिथि 03 मई 2021 है। एसबीआई फार्मासिस्ट पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा तिथि 23 मई 2021 को होगी।
शैक्षिक योग्यता की बात करें तो कैंडिडेट्स के पास एसएससी या इसके समकक्ष परीक्षा में उत्तीर्ण और फार्मेसी (D.Pharma) में न्यूनतम डिप्लोमा या फार्मेसी में डिग्री होनी चाहिए। बी, एम फार्मा, फार्मा डी या किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से फार्मेसी में समकक्ष डिग्री वाले भी आवेदन कर सकते हैं। आधिकतम 30 वर्ष के उम्मीदवारों योग्य हैं।
आवेदन एसबीआई की वेबसाइट sbi.co.in/web/careers पर रजिस्ट्रेशन कर आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको आवेदन शुल्क देना होगा जो जनरल ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए 750 रुपये है। वहीं आरक्षित वर्ग को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है। वेतन आदि से जुड़ी जानकारी आपको आधिकारिक नोटिफिकेशन में मिल जाएंगी।
सबसे ज्यादा पढ़ी गई
Source link