Meerut Saurabh Hatyakand News: मेरठ में सौरभ मर्डर केस ने पूरे देश को दहला दिया है। पूर्व मर्चेंट नेवी अधिकारी की अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है। इससे पता चला है कि सौरभ की पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने सौरभ का सिर धड़ से अलग कर दिया था, दोनों हाथ कलाई से काट दिए गए थे और उसके पैर पीछे की ओर मोड़ दिए गए थे। इससे लगता है कि शव को ड्रम में ठूंसने की कोशिश की गई थी। मौत का कारण सदमा और ज्यादा खून बहना बताया गया है।

राजपूत को कथित तौर पर नशीला पदार्थ दिया गया और फिर 4 मार्च को उनकी पत्नी और उसके प्रेमी ने चाकू घोंपकर उसकी हत्या कर दी। उसके शरीर के टुकड़े कर दिए और सीमेंट से ड्रम के अंदर सील कर दिया। इसके बाद दोनों छुट्टियां मनाने हिमाचल प्रदेश चले गए और इस दौरान राजपूत के परिवार को अपने फोन से मैसेज भेजकर गुमराह करते रहे। इस पूरे मामले की जानकारी 18 मार्च को पुलिस को दी गई। इसके बाद मुस्कान और साहिल को अरेस्ट कर लिया गया।

सौरभ का फट गया दिल

पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों ने बताया कि राजपूत के दिल में तीन बार चाकू घोंपा गया था। इतना ही नहीं डॉक्टरों ने कहा कि तेज लंबे चाकू का वार दिल के अंदर तक चला गया। एसपी आयुष विक्रम सिंह ने कहा कि मुस्कान ने सौरभ के दिल में बेरहमी से चाकू घोंपा। इसकी वजह से उसका दिल फट गया। उसकी गर्दन कट गई और दोनों हथेलियां कट गईं। ड्रम में फिट करने के लिए शव को चार टुकड़ों में काटा गया।

सौरभ राजपूत मर्डर केस में हुए नए खुलासों को जान हिल जाएगा दिमाग

शव को ड्रम में डालकर सीमेंट भर दिया

मेडिकल टीम ने बताया कि शव को छिपाने के लिए काफी कोशिश की गई थी। पोस्टमार्टम टीम के एक सदस्य ने खुलासा किया कि इसे ड्रम में डाला गया और फिर धूल और सीमेंट से भर दिया गया। सीमेंट में शव जम गया और हवा की कमी की वजह से सड़ नहीं पाया। बहुत ज्यादा दुर्गंध नहीं आई थी। शव को निकालने के लिए ड्रम को काटना पड़ा और जम चुके सीमेंट को बड़ी मुश्किल से हटाया गया।

मुस्कान और राजपूत ने 2016 में अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ शादी की थी। सौरभ और मुस्कान की एक बेटी भी है। पुलिस ने बताया कि मुस्कान और साहिल एक-दूसरे को स्कूल के दिनों से जानते थे और 2019 में एक व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए फिर से जुड़े। राजपूत के परिवार ने दावा किया है कि मुस्कान का बर्ताव शुरू से ही सही नहीं था। वह घर के कामों में भी काफी लापरवाही करती थी। इतना ही नहीं वह कथित तौर पर ड्रग्स भी लेती थी। साहिल ने मुस्कान से ही क्यों कराया पति सौरभ का ‘वध’




Source link