सरकारी नौकरी की तलाश करने वालों के लिए हम देशभर के अलग अलग हिस्सों में निकलीं सरकारी नौकरियों की जानकारी दे रहे हैं। राजस्थान में फार्मासिस्टों की भर्ती पिछले ढाई साल से फंसी है, ऐसे में सरकार द्वारा कभी नियमों तो कभी कोरोना का हवाला देकर उम्मीदवारों को गोल-गोल घुमाया जा रहा है। लेकिन अब एक आशा सी बंधी है कि अगर सब कुछ सही रहा तो इसी माह के अंत तक भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने यू.पी. पुलिस में SI समेत कुल 9534 पदों पर आवेदन मांगें हैं। इच्छुक अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए बोर्ड ने 1 अप्रैल , 2021 से आवेदन की तारीख निर्धारित कर दी है। जो अभ्यर्थी UP Police (SI) Exam 2021 के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनके पास केवल 30 अप्रैल , 2021 तक का ही मौका होगा।
Sarkari Result 2021, Naukri-Jobs Live Updates: Check Here
शिक्षक भर्ती बोर्ड, त्रिपुरा (TRB) ने ग्रेजुएट और ग्रेजुएट शिक्षक के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन मोड के माध्यम से trb.tripura.gov.in पर 14 मार्च 2021 को या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग, कर्नाटक ने कर्नाटक आंगनवाड़ी भर्ती 2021 के तहत बेल्लारी जिले के 170 सेविका और सहायक के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। अभ्यर्थी इन नौकरियों के लिए आंगनवाड़ी की आधिकारिक वेबसाइट aganwadirecruit.kar.nic.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भारतीय वायुसेना में ग्रुप सी के पदों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 13 मार्च है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट airmenselection.cdac.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं। दसवीं और बारहवीं पास अभ्यर्थी इन नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। केंद्र सरकार अपने अधिकांश मंत्रालयों और विभागों में छोटे-बड़े अनेक पदों पर बिना कोई लिखित परीक्षा आयोजित किए नौकरी दे रही है। शारीरिक परीक्षा एवं मेडिकल जांच से भी छूट दे दी गई है। सेलरी की बात करें, तो वह 75 हजार रुपये प्रति माह निर्धारित की है।
Source link