India Post GDS Recruitment 2021: इंडिया पोस्ट (India Post) ने केरल पोस्टल सर्कल में ग्रामीण डाक सेवकों (GDS) के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। उम्मीदवार Kerala GDS Recruitment 2021 के लिए 15 अप्रैल से 21 अप्रैल 2021 तक इंडिया पोस्ट की ऑफिशियल वेबसाइट appost.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं। ग्रामीण डाक सेवकों (GDS) के रिक्त पदों की कुल संख्या 1421 है। इन पदों पर आवेदन करने की तिथि को बढ़ा दिया गया है। पहले इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 अप्रैल, 2021 थी जिसे बढ़ा कर 21 अप्रैल, 2021 कर दिया गया है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें।
शैक्षिक योग्यता: ग्रामीण डाक सेवकों (GDS) के पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवार के पास रीजनल लैंग्वेज का ज्ञान होना आवश्यक है और उम्मीदवार ने 10वीं तक रीजनल लैंग्वेज पढ़ी हों। शैक्षिक योग्यता की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
आयु सीमा: इंडिया पोस्ट द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार ग्रामीण डाक सेवकों (GDS) के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित हैं। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी। इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन शुल्क: इन पदों पर आवेदन करने के लिए अनारक्षित, ईडब्ल्यू मेल उम्मीदवारों को 100 रुपए आवेदन शुल्क के रूप में देने होंगे। एससी/ एसटी/पीडब्ल्यूडीएस उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट प्रदान की गई है। इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Source link