रेलवे ने अप्रेंटिस की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। यह भर्ती उत्तर मध्य रेलवे ने (North Central Railway) ने उत्तर प्रदेश के झांसी शहर में होनी है। नोटिफिकेशन के अनुसार उत्तर मध्य रेलवे में इस भर्ती के तहत फिटर, वेल्डर, मेकेनिक, कारपेंटर और इलेक्ट्रिशियन के कुल 480 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। रेलवे में अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 50 फीसदी अंकों के साथ 10वीं पास होना जरूरी है. इसके साथ ही संबंधित ट्रेड में ITI सर्टिफिकेट होना चाहिए।
इन पदों पर भर्ती के लिए न्यूनतम आयु सीमा 15 और अधिकतम 24 साल है। आयु की गणना 5 मार्च 2021 से की जाएगी। अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के लिए तीन साल, एससी/एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए पांच साल और दिव्यांगों को 10 साल की छूट दी जाएगी। आवेदन फीस – सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन फीस और 70 रुपए पोर्टल चार्ज देना होगा। जबकि एससी, एसटी और महिला उम्मीदवारों को सिर्फ 70 रुपये का भुगतान करना होगा। मतलब उनको आवेदन फीस नहीं देनी है केवल पोर्टल चार्ज देना है।
How to Apply For Job: कैसे करें आवेदन
इन भर्ती के तहत आवेदन के लिए उम्मीदवारों को एप्लीकेशन पोर्टल mponline.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके अलावा उत्तर मध्य रेलवे की वेबसाइट ncr.indianrailways.gov.in पर भर्ती सेक्शन में दिए गए लिंक पर विजिट कर सकते हैं। उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://iforms.mponline.gov.in/Profile/Registration से इन पदों (Indian Railway Recruitment 2021) के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा इस लिंक https://ncr.indianrailways.gov.in/uploads/files/1615881372350-act%20app.%20english.pdf के जरिए आधिकारिक नोटिफिकेशन भी देख सकते हैं।
सबसे ज्यादा पढ़ी गई
Source link