बिहार में नई सरकारी नौकरियां आने वाली हैं। यह नौकरियां शिक्षा विभाग में आएंगी। नौकरियां देने की प्रक्रिया नए साल में शुरू हो जाएगी। दरअसल बिहार में करीब 8,000 फिजिकल टीचर्स की भर्ती होनी है। यह फिजिकल टीचर मिडिल स्कूलों में भर्ती किए जाएंगे। इसकी प्रक्रिया तो पहले से ही चल रही है, फिजिकल टीचर बहाली के लिए शिक्षा विभाग के प्रस्ताव पर राज्य पदवर्ग समिति की स्वीकृति पहले ही मिल चुकी है, लेकिन बिहार में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव की वजह से इस प्रस्ताव को कैबिनेट की मंजूरी के लिए नहीं भेजा जा सका था। अब इसे जल्द ही कैबिनेट की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद करीब 8,000 पदों पर टीचर्स की बहाली की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद लोकल स्तर पर पंचायत और नगर निकाय के माध्यम से मेरिट मेरिट लिस्ट बनाकर टीचर्स की बहाली की जाएगी। इन पदों पर आवेदन करने के लिए वह उम्मीदवार पात्र होंगे जो फिजिकल एजुकेशन में डिप्लोमा सहित समकक्ष डिग्रीधारी, जो शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक योग्यता परीक्षा पास होंगे, वे इस पद पर आवेदन कर सकेंगे।

इन पदों को भरने के लिए जिलों से पूछा गया था कि कितने पद खाली हैं। उसी के आधार पर बहाली का प्रस्ताव तैयार किया गया है। 2019 में शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक योग्यता परीक्षा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के माध्यम से ली गई थी। इस परीक्षा में कुल 6,199 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इसमें कुल 3,508 अभ्यर्थी पास हुए।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। में रुचि है तो



सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई





Source link