बिहार में 12410 पदों पर सरकारी नौकरी के लिए आवेदन मांगे गए हैं। यह आवेदन बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता मुख्य परीक्षा (BSSC 1st Inter Level CC Mains Exam) के लिए आवेदन मांगे हैं। प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा 2014 का रिजल्ट जारी किया जा चुका है। अब प्री एग्जाम में पास होने वाले कैंडिडेट्स मेन एग्जाम के लिए आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि प्री एग्जाम में जो बेसिक डिटेल्स थीं जैसे पिता का नाम, फोटो, लिंग, जन्मतिथि, स्थायी पता और दिव्यांगता में कोई बदलाव नहीं किया जा सकता है।

इसके लिए वही उम्मीदवार योग्य होंगे जिन्होंने प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता प्रारंभिक परीक्षा (2014) और 12वीं की परीक्षा पास की हो। बता दें कि प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता प्रारंभिक परीक्षा (2014) के परिणाम 14 फरवरी 2020 को घोषित किए जा चुके हैं। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 29 फरवरी से शुरू हो चुके हैं। ऑनलाइन आवेदन फीस जमा करने की आखिरी तारीख 16 मार्च है। वहीं ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 18 मार्च 2020 है।

किसे कितने नंबर लाने हैं जरूरी, जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 40 फीसदी, पिछड़ा वर्ग के कैंडिडेट्स को 36.5 फीसदी, अति पिछड़ा वर्ग 34 फीसदी, अनुसूचित जाति जनजाति 32 फीसदी, महिला (सभी वर्ग) 32 फीसदी और दिव्यांग के लिए भी 32 फीसदी नंबर लाने जरूरी हैं। अब आवेदन फीस की बात करें तो सामान्य, पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग के कैंडिडेट्स को 750 रुपए, अनुसूचित जाति, जनजाति (सिर्फ बिहार के स्थायी निवासी के लिए) 200 रुपए, बिहार राज्य से बाहर के उम्मीदवार चाहे वे किसी भी वर्ग के महिला पुरूष हों उनके लिए 750 रुपए, सभी कैटेगरी के दिव्यांगों के लिए 200 रुपए और राज्य के स्थायी निवासी रिजर्व और अनरिजर्व कैटेगरी की महिला उम्मीदवारों के लिए 200 रुपए है।

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई





Source link