सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (CSBC), बिहार ने बिहार पुलिस कांस्टेबल के पदों के लिए लिखित परीक्षाओं की नई तारीखें जारी कर दी हैं। CSBC बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा रविवार, 8 मार्च को आयोजित की जाएगी। पहले यह परीक्षा 20 जनवरी को आयोजित होने वाली थी। इनके लिए जिन कैंडिडेट्स ने आवेदन किया था वह 20 फरवरी से आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
एग्जाम दो शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा। इस एग्जाम के लिए मॉर्निंग शिफ्ट 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी। वहीं इवनिंग शिफ्ट 2 से 5 बजे तक होगी। जो उम्मीदवार ऑनलाइन एडमिट कार्ड प्राप्त करने में असमर्थ होंगे, वे 21 फरवरी से ऑफलाइन भी हॉल टिकट प्राप्त कर सकते हैं। कैंडिडेट्स को एग्जाम हॉल में एंट्री के लिए एडमिट कार्ड की जरूरत पड़ेगी, बिना एडमिट कार्ड के किसी भी कैंडिडेट को एग्जाम हॉल में एंट्री नहीं मिलेगी।
Bihar Police Constable admit card 2020: How to download: एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर ‘download admit card’ का लिंक दिखाई देगा। अब उसपर क्लिक करना है। अब कैंडिडेट्स को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर डालकर सबमिट कर देना है। सबमिट करते ही एडमिट कार्ड आपके सामने स्क्रीन पर आ जाएगा। अब आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रिंट आउट ले लेना है।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App
सबसे ज्यादा पढ़ी गई
Source link