देशभर में अलग अलग जगहों पर सरकारी नौकरियां निकली हुई हैं। हम यहां उन युवाओं के लिए नौकरी की जानकारी दे रहे हैं जो ग्रेजुएशन पूरी कर चुके हैं। हाईकोर्ट में पर्सनल असिस्टेंट की जॉब निकली है। यह वैकेंसी मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में निकली हैं। इन पदों पर सैलरी भी अच्छी दी जाएगी। हालांकि इसके लिए ग्रेजुएशन के अलावा कुछ अन्य योग्यताएं भी मांगी गई हैं, जिनके बारे में हम यहां आपको पूरी जानकारी दे रहे हैं। इस भर्ती प्रक्रिया से पर्सनल असिस्टेंट के 22 पद भरे जाने हैं। इन पदों के लिए चयन प्रीलिम्स और मुख्य परीक्षा के आधार पर चयन किया जाएगा। दोनों एग्जाम्स ऑनलाइन होंगे। मेन्स में ऑनलाइन इंग्लिश स्टेनोग्राफी डिक्टेशन का टेस्ट लिया जाएगा।
इस पदों के लिए आवेदन करने के लिए आपको मध्यप्रदेश हाईकोर्ट (एमपीएचसी) की वेबसाइट mphc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया 17 अगस्त 2021 से शुरू होगी। अप्लाई करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर 2021 है। अनारक्षित कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 922.16 रुपये और आरक्षित कैटेगरी के लिए 722.16 रुपये है। इसका भुगतान डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग से किया जा सकता है।
इन पदों पर आवेदन के लिए पढ़ाई की बात करें तो कैंडिडेट किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से तीन साल का ग्रेजुएशन पूरा किया हो। इसके अलावा मान्यता प्राप्त बोर्ड से शॉर्टहैंड टाइपिंग एग्जाम (इंग्लिश, 80 शब्द प्रति मिनट) पास किया हो। साथ ही कंप्यूटर एप्लीकेशन में एक साल का डिप्लोमा कोर्स किया हो। इसके अलावा कैंडिडेट की आयु 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। इन पदों पर नौकरी पाने वालों को 36,200 रुपये से लेकर 1,14,800 रुपये प्रति माह तक सैलरी मिलेगी। यह बेसिक पे है। इसके अलावा सभी सरकारी भत्ता भी दिए जाएंगे।
सबसे ज्यादा पढ़ी गई
Source link