Sarkari Naukri 2022: बीटीएससी बिहार भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि को 5 मार्च तक बढ़ा दिया गया है। योग्य उम्मीदवार btsc.bih.nic.in पर नर्सिंग ट्यूटर और टूरिंग वेटरनरी मेडिकल ऑफिसर के पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Sarkari Naukri, BTSC Bihar Recruitment 2022: बिहार तकनीकी सेवा आयोग (Bihar Technical Service Commission, BTSC) ने नर्सिंग ट्यूटर और टूरिंग वेटरनरी मेडिकल ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब बीटीएससी बिहार भर्ती 2022 (Sarkari Naukri 2022) के लिए उम्मीदवार 5 मार्च 2022 तक जमा कर सकते हैं।
बता दें कि इससे पहले आवेदन करने की लास्ट डेट 23 फरवरी 2022 थी। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 958 पदों को भरा जाएगा। जिसमें नर्सिंग ट्यूटर (Nursing Tutor) के 216 पद और टूरिंग वेटरनरी मेडिकल ऑफिसर (Touring Veterinary Medical Officer) के 742 पद शामिल हैं। सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन चेक करें।
नर्सिंग ट्यूटर (Nursing Tutor Recruitment 2022) के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से नर्सिंग एजुकेशन और एडमिनिस्ट्रेशन में M.Sc. या B.Sc. की डिग्री होनी चाहिए। टूरिंग वेटरनरी मेडिकल ऑफिसर (Touring Veterinary Medical Officer Recruitment) के लिए उम्मीदवारों से B.V.Sc. और A.H. की डिग्री मांगी गई है।
बीटीएससी बिहार भर्ती 2022 के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा न्यूनतम 21 वर्ष होनी चाहिए। सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट दी जाएगी। इन पदों के लिए आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों से 50 रुपए और अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों से 200 रुपए का आवेदन शुल्क लिया जाएगा।
ऐसे करें अप्लाई
चरण 1: ऑफिशियल वेबसाइट pariksha.nic.in पर जाएं।
चरण 2: होम पेज पर Notifications/Advertisements पर जाएं।
चरण 3: Nursing Tutor & Touring Veterinary Medical Officer के लिंक पर क्लिक करें।
चरण 4: अपना रजिस्ट्रेशन करें।
चरण 5: रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के जरिए एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
Source link