UPSC, SSC, RRB Recruitment 2020: कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय ने मंगलवार को संसद में कहा कि केंद्र सरकार के पास 6.83 लाख से अधिक रिक्तियां हैं। मंत्रालय के अनुसार, 2019-20 में रिक्‍त पदों में से 1.34 लाख पर भर्ती की जाएगी। सरकारी नौकरी पाने की तैयारी में जुटे उम्‍मीदवारों के लिए ये एक अच्‍छी खबर है।

इन 6,83,823 पदों को भरने के लिए, सरकारी एजेंसियों – संघ लोक सेवा आयोग (UPSC), रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) और कर्मचारी चयन आयोग (SSC) को जिम्‍मेदारी सौंपी गई है। मंत्रालय के अनुसार, UPSC 4,399 पदों को और SSC 13,995 पदों को भरेगा। बाकी के 1,16,391 पद RRB द्वारा भरे जाएंगे।

इसके अलावा, SSC, RRB, पोस्टल सर्विस बोर्ड और रक्षा मंत्रालय सहित कई एजेंसियों में 3,10,832 रिक्त पद भरे जाएंगे, जिसमें डिफेंस सिविलियन के 27,652 रिक्त पद शामिल हैं।

सरकारी मानदंडों के अनुसार, यदि एक नया सृजित पद दो/ तीन वर्ष से अधिक समय तक रिक्त रहता है, तो इसे समाप्त मान लिया जाता है। मंत्रालय ने कहा कि ऐसा होने से रोकने के लिए कई उपाय किए जा रहे हैं। भर्ती प्रक्रिया में लगने वाले समय को कम करने के लिए भर्ती एजेंसियों ने कंप्यूटर-आधारित ऑनलाइन परीक्षाएं लेना शुरू किया है। गैर-राजपत्रित पदों के लिए इंटरव्‍यू को बंद कर दिया गया है तथा रिक्‍त पदों पर जल्‍द से जल्‍द भर्ती के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई





Source link