Sanjay Nirupam Attacks Uddhav Thackeray: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर जोरदार हमला किया है। शिवसेना के नेता संजय निरुपम ने साथ ही यह भी दावा किया है कि नागपुर हिंसा में बांग्लादेशियों का हाथ था। बताना होगा कि 17 मार्च को औरंगजेब की कब्र को हटाए जाने की मांग को लेकर नागपुर में हिंसा हुई थी।
नागपुर पुलिस हिंसा में शामिल उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने कहा है कि Minorities Democratic Party का नेता फहीम खान हिंसा का मास्टरमाइंड है। इसके अलावा इस पार्टी के संस्थापक मोहम्मद हामिद इंजीनियर को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
संजय निरुपम ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘नागपुर दंगों को लेकर संजय राउत ने बयान दिया कि इसके पीछे हिंदुओं का हाथ है। यह बहुत ही शर्मनाक बयान है और मैं इसकी निंदा करता हूं। हिंदू संगठन औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे और प्रदर्शन करना उनका लोकतांत्रिक अधिकार है। उन्होंने अपना प्रदर्शन दिन में खत्म कर दिया था लेकिन शाम को नागपुर में दंगा भड़काया गया और कई इलाकों में घरों पर पत्थर फेंके गए, सैकड़ों गाड़ियां जलाई गई जिसको जहां मौका मिला उसने वहां आगजनी की।’
दंगाइयों के समर्थन में हैं उद्धव- निरुपम
निरुपम ने कहा कि ऐसा माहौल बन गया कि दुश्मनों की तरफ से नागपुर पर आक्रमण किया जा रहा है। निरुपम ने कहा कि इस हमले में शामिल लोग नागपुर और उसके आसपास के इलाकों के मुसलमान हैं। उन्होंने कहा कि हिंसा करने वाले लोगों के समर्थन में उद्धव ठाकरे की पार्टी और पूरा खानदान खड़ा हो गया है।
नागपुर हिंसा को लेकर उपद्रवियों के खिलाफ एक्शन में पुलिस
शिवसेना नेता ने कहा कि संजय राउत और शिवसेना (यूबीटी) औरंगजेब के साथ खड़ी दिखती है और आने वाले दिनों में शिवसेना (यूबीटी) औरंगजेब को आराध्य देवता मानेगी और जल्दी ही मातोश्री में बाला साहेब, छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति के बगल में औरंगजेब का फोटो भी उद्धव ठाकरे लगाएंगे।
निरुपम ने कहा कि मुस्लिम वोटों के लिए अगर शिवसेना (यूबीटी) का रवैया ऐसा ही रहा तो उसे विधानसभा चुनाव से भी बड़ा झटका लगेगा और महाराष्ट्र के हिंदू उन्हें पूरी तरह से नकार देंगे।
नागपुर हिंसा को लेकर प्रशासन को शुरुआती जांच में पता चला है कि हिंसा में 60 से ज़्यादा वाहनों में तोड़फोड़ की गई। हिंसा के दौरान दो क्रेनों में आग लगा दी गई, जिससे एक कंस्ट्रक्शन कंपनी को 70 लाख रुपए का नुकसान हुआ।
यह भी पढ़ें- नागपुर हिंसा के मामले में पुलिस ने किया गिरफ्तार…जानिए हामिद इंजीनियर को
Source link