UPPSC exam 2020 Topper: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने 13 अप्रैल को पीसीएस परीक्षा (PCS 2020) का रिजल्ट जारी कर दिया है। यूपी पीसीएस रिजल्ट 2020 की टॉप 10 लिस्ट में पांच लड़कियों के नाम भी हैं। इसी में पंजाब की संचिता शर्मा का नाम भी है जिन्होंने कड़ी मेहनत से SDM का पद हासिल किया है। संचिता साल 2016 से सिविल सर्विस एग्जाम की तैयारी कर रही थीं। स्टेट PCS परीक्षा की तैयारी के लिए दिल्ली चली गईं। वहां उन्होंने 20108 में जामिया मिल्लिया इस्लामिया के आवासीय कोचिंग अकादमी का एंट्रेस क्रैक कर मुफ्त कोचिंग का फायदा उठाया। उन्होंने इसी कोचिंग और गाइडेंस से जुड़ कर तैयारी की जिसका बेहतर परिणाम मिला।

संचिता शर्मा पंजाब के शहीद भगत सिंह नगर (नवां शहर) की रहने वाली हैं। संचिता ने पंजाब विश्वविद्यालय से बीई केमिकल इंजीनियरिंग एवं फिर एमबीए की पढ़ाई की है। संचिता का स्टेट PCS में ये दूसरा प्रयास था जिसमें उन्हें सफलता हासिल हुई है। पिछले दो सालों से वह जामिया में सिविल सेवा की तैयारी कर रही थीं। उन्होंने वर्ष 2019 में भी UP PCS परीक्षा दी थी परन्तु सफल नहीं हुईं। फिर उन्होंने स्ट्रेटजी बदलकर परीक्षा की दोगुनी मेहनत से तैयारी की और टॉप कर लिया। हालांकि अभी भी वह 27 जून को होने वाली यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 में भाग लेने का हौसला रखती हैं।

SDM बनने वाली संचिता स्कूल टाइम से होनहार छात्रा रही हैं। एक बार उनके स्कूल प्रिंसिपल ने उनसे कहा था कि वह संचिता को लाल बत्ती वाली गाड़ी में बैठे देखना चाहते हैं। उनकी यह बात हमेशा संचिता के मन में रही। संचिता ने भी समाज सेवा करने के लिए हमेशा खुद को प्रोत्साहित किया। यूपीपीसीएस के अलावा वह यूपीएससी, हरियाणा, उत्तराखंड पीसीएस और नाबार्ड की परीक्षा भी दे चुकी हैं।

यूपीपीएसी की तैयारी के लिए संचिता बताती हैं कि उन्होंने कभी अपनी पढ़ाई की घंटे नहीं गिने और एक दिन के लिए टारगेट कर सिलेबस को पूरा किया। सिलेबस पूरा करने वह उसी हिसाब से पढ़ती थीं। उन्होंने किताबें और Online Study दोनों से तैयारी की है। संचिता का मानना है कि सफलता का कोई शार्टकट नहीं होता। UPSC, UPPSC या किसी भी स्टेट पीसीएस के लिए सिलेबस में दिए गए हर विषय की गहराई से पढ़ाई की जानी चाहिए।



सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई



Source link