Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में शाही जामा मस्जिद की कमेटी के चीफ जफर अली को SIT ने संभल हिंसा के मामले में पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया था। इस दौरान उनसे चार घंटे तक पूछताछ की गई थी। इसके बाद SIT की टीम ने उन्हें गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे भेज दिया है।
न्यूज एजेंसी PTI से बातचीत में संभल के SSP कृष्ण कुमार बिश्नोई ने कहा कि जफर अली को संभल में हुई 24 नवंबर की हिंसा में संबंध होने के चलते गिरफ्तार किया गया है। हालांकि पुलिस ने अभी इसको लेकर ज्यादा डिटेल शेयर नहीं की है।
संभल पुलिस के खिलाफ लोगों ने की नारेबाजी
पुलिस के इस एक्शन के बीच संभल के सीओ अनुज चौधरी ने कहा कि शांति व्यवस्था के लिए क्षेत्र में भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है। पूछताछ के बाद जामा मस्जिद सदर जफर अली को गिरफ्तार कर लिया गया।
सीओ अनुज चौधरी ने कहा कि जिस गाड़ी में जफर अली को पुलिस बैठाकर लेकर गई है, उस गाड़ी के साथ लोगों ने प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। साथ ही संभल पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए गाड़ी के पीछे भागे थे।
संभल में तनावपूर्ण हैं हालात
बता दें कि संभल की मुगलकालीन शाही जामा मस्जिद एक बड़े विवाद का केंद्र बन गई है, क्योंकि एक याचिका में दावा किया गया है कि यह एक प्राचीन हिंदू मंदिर का स्थल था। पिछले साल 24 नवंबर को एक सर्वेक्षण के लिए अदालत के आदेश के खिलाफ स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया था, जो कि हिंसा में बदल गया था, जिसके बाद से इस शहर में हालात तनावपूर्ण ही हैं।
नीतीश कुमार के इफ्तार में शामिल नहीं होंगे मुस्लिम संगठन, निमंत्रण ठुकराने के पीछे बताया यह कारण
वकील ने पुलिस पर बोला हमला
पुलिस के इस एक्शन को लेकर एडवोकेट शकील अहमद ने कहा कि जफर अली पर आधिकारिक रूप से आरोप लगाए गए हैं और अब उन्हें चंदौसी ले जाया जा रहा है। मेडिकल जांच के बाद हम जमानत के लिए आवेदन करेंगे और उन्हें जमानत मिल जाएगी। वकील का कहना है कि पुलिस ने एक निर्दोष व्यक्ति को गलत तरीके से गिरफ्तार किया है। उन्हें उसे गिरफ्तार करने का कोई अधिकार नहीं था।
जफर अली की गिरफ्तारी पर चंदौसी कोर्ट के बाहर सुरक्षा कड़ी की गई, क्योंकि जामा मस्जिद सदर प्रमुख और शाही मस्जिद कमेटी प्रमुख जफर अली को उनके बेटे के साथ यहां लाया जाएगा। बता दें कि संभल हिंसा से जुड़े मामले में जामा मस्जिद सदर प्रमुख और शाही मस्जिद कमेटी के प्रमुख जफर अली को उनके बेटे के साथ पूछताछ के लिए संभल पुलिस स्टेशन बुलाया गया था।
बगैर नक़्शे के मकान बनवा रहे संभल से सपा सांसद जियाउर रहमान बर्क, क्या घर पर चलेगा बुलडोजर?
संभल में एक और मस्जिद पर लटकी तलवार! 33 मकान भी कानून के दायरे में आ सकते हैं, डीएम ने बताई वजह
Source link