स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) ने कोच व सहायक कोच के 320 पदों पर नियुक्ति के लिए योग्य अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह भर्ती कंट्रैक्ट बेस पर होगी। एसएआई की इस भर्ती में आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी आज यानी 20 अप्रैल 2021 से आवेदन कर सकते हैं। ध्यान रखें कि आवेदन की आखिरी तारीख 20 मई 2021 है। ऑनलाइन आवेदन का डायरेक्ट लिंक यहां दिया गया है। उम्मीदवार यहां शैक्षणिक योग्यता, अनुभव, चयन मानदंड और अन्य डिटेल्स देख सकते हैं।
एसएआई भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती के तहत करीब 100 कोच के लिए और 220 पद असिस्टेंट कोच के लिए निर्धारित हैं। खाली पदों की संख्या संभावित है, यानी पदों की संख्या जरूरत के हिसाब से घट या बढ़ भी सकती है। साथ ही अभी जितने कोच एसएआई के साथ काम कर रहे हैं उन्हें एक बार फिर से नया आवेदन करना होगा। एसएआई भर्ती 2021 से संबंधित अधिक जानकारीके लिए आप यहां पूरा भर्ती नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
पढ़ाई की बात करें तो इन पदों पर आवेदन करने के लिए SAI, NS NIS, या किसी अन्य मान्यता प्राप्त भारतीय / विदेशी विश्वविद्यालय या ओलंपिक / विश्व चैम्पियनशिप में दो बार के विजेता या ओलंपिक / अंतर्राष्ट्रीय भागीदारी या द्रोणाचार्य अवार्डी से कोचिंग-डिप्लोमा होना चाहिए। SAI, NS NIS, या किसी अन्य मान्यता प्राप्त भारतीय / विदेशी विश्वविद्यालय या ओलंपिक/अंतर्राष्ट्रीय भागीदारी या द्रोणाचार्य अवार्डी से कोचिंग में असिस्टेंट कोच-डिप्लोमा।
आयु सीमा की बात करें तो कोच की अधिकतम आयु सीमा 45 साल और असिस्टेंट कोच की आयु सीमा 40 साल रखी गई है। सलेक्शन होने के बाद कोच को 1.05 लाख रुपए महीने से लेकर 1.50 लाख रुपए महीने तक मिलेंगे। वहीं असिस्टेंट कोच को 41,420 रुपए से लेकर 1,12,400 रुपए महीने तक मिलेंगे।
कोच के पद के लिए नोटिफिकेशन चेक करने का डायरेक्ट लिंक https://sportsauthorityofindia.nic.in/showfile.asp?link_temp_id=15489 है।
असिस्टेंट कोच के पद के लिए नोटिफिकेशन चेक करने का डायरेक्ट लिंक https://sportsauthorityofindia.nic.in/showfile.asp?link_temp_id=15488 है।
सबसे ज्यादा पढ़ी गई
Source link