RSMSSB Recruitment 2021: इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
RSMSSB Recruitment 2021: राजस्थान सबोर्डिनेट एंड मिनिस्टीरियल सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (RSMSSB) ने असिस्टेंट पब्लिक रिलेशन ऑफिसर (APRO) पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। सभी इच्छुक RSMSSB APRO Recruitment 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर 31 दिसंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 2 दिसंबर से शुरू की जा चुकी है।
राजस्थान में असिस्टेंट पब्लिक रिलेशन ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से बैचलर्स या समकक्ष की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा किसी प्रतिष्ठित समाचार पत्र कार्यालय में या राज्य सरकार या भारत सरकार के जनसंपर्क विभाग में पत्रकारिता का तीन साल का अनुभव होना चाहिए। साथ ही भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 साल निर्धारित की गई है। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
Constable Recruitment 2021: बिहार में कॉन्स्टेबल के 365 पदों पर भर्ती, 53000 रुपए तक मिलेगी सैलरी
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से सहायक जनसंपर्क अधिकारी के कुल 76 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, सामान्य वर्ग के 30 पद, अनुसूचित जाति वर्ग के 12 पद, अनुसूचित जनजाति वर्ग के 9 पद, अन्य पिछड़े वर्ग के 15 पद, अति पिछड़े वर्ग के 3 पद और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 7 पद शामिल हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। यह भर्ती परीक्षा 13 फरवरी 2022 को विभिन्न केंद्रों पर आयोजित किए जाने की संभावना है।
UPTET 2021: शिक्षक पात्रता परीक्षा की नई तारीख हुई घोषित, जानिए कब होगा आपका एग्जाम
असिस्टेंट पब्लिक रिलेशन ऑफिसर पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स लेवल 10 के तहत सैलरी दी जाएगी। सभी योग्य उम्मीदवार RSMSSB APRO Recruitment 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर 31 दिसंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Source link