RSMSSB APRO Exam Date 2021: राजस्थान सबोर्डिनेट एंड मिनिस्टीरियल सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (RSMSSB) ने असिस्टेंट पब्लिक रिलेशन ऑफिसर (APRO) भर्ती परीक्षा के संबंध में एक नया नोटिस जारी किया है। जिन उम्मीदवारों ने RSMSSB APRO Recruitment 2021 के लिए आवेदन किया था, वह अब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in के माध्यम से परीक्षा का नोटिस चेक कर सकते हैं।
24 अप्रैल को होगी परीक्षा
आधिकारिक सूचना के अनुसार, बोर्ड द्वारा सहायक जनसंपर्क अधिकारी पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 24 अप्रैल 2022 को सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रोविजनल ई- एडमिट कार्ड बोर्ड की वेबसाइट पर 18 अप्रैल 2022 को अपलोड कर दिया जाएगा। सभी उम्मीदवार इन स्टेप्स के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
How to download RSMSSB APRO Exam Admit Card 2021
स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2: फिर होम पेज पर दिख रहे एडमिट कार्ड सेक्शन में जाएं।
स्टेप 3: इसके बाद असिस्टेंट पब्लिक रिलेशन ऑफिसर परीक्षा के एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 4: अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। यहां एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि सहित अन्य आवश्यक जानकारी भरें और फिर ‘Get Admit Card’ पर क्लिक करें।
स्टेप 5: सभी उम्मीदवार RSMSSB APRO E-Admit Card 2021 डाउनलोड करके प्रिंट आउट ही निकाल सकते हैं।
76 पदों पर होगी भर्ती
इस प्रक्रिया के माध्यम से राजस्थान में सहायक जनसंपर्क अधिकारी के कुल 76 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, सामान्य वर्ग के 30 पद, अनुसूचित जाति वर्ग के 12 पद, अनुसूचित जनजाति वर्ग के 9 पद, अन्य पिछड़े वर्ग के 15 पद, अति पिछड़े वर्ग के 3 पद और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 7 पद शामिल हैं।
Source link