RSMSSB Answer Key 2021: बोर्ड द्वारा यह परीक्षा 12 फरवरी और 13 फरवरी को आयोजित की गई थी।
RSMSSB Answer Key 2021: राजस्थान सबोर्डिनेट एंड मिनिस्टीरियल सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (RSMSSB) ने मोटर व्हीकल सब इंस्पेक्टर (MVSI) पदों पर भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा का आंसर की जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती परीक्षा में भाग लिया था, वह अब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in के माध्यम से आंसर की डाउनलोड करके चेक कर सकते हैं।
बोर्ड द्वारा लिखित परीक्षा 12 फरवरी को सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक और दोपहर 2:30 से 4:30 तक और 13 फरवरी को 10:00 से 1:00 बजे तक विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी। जिन उम्मीदवारों को किसी भी सवाल या उसके जवाब से आपत्ति है तो वह 2 मार्च से 4 मार्च 2022 तक ऑनलाइन मोड में अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को 100 रुपए भी जमा करना होगा। सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर इन स्टेप्स के माध्यम से मोटर व्हीकल सब इंस्पेक्टर परीक्षा 2021 आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं।
How to download RSMSSB MVSI Exam Answer Key 2021
स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2: इसके बाद होम पेज पर दिख रहे न्यूज़ और नोटिफिकेशन के सेक्शन में जाएं।
स्टेप 3: फिर ‘Motor Vehicle Sub Inspector 2021: Primary Answer Key of MVSI Exam’ के लिंक पर क्लिक करें
स्टेप 4: अब आपके सामने आंसर की का एक पीडीएफ खुल जाएगा।
स्टेप 5: उम्मीदवार RSMSSB MVSI Answer Key 2021 का पीडीएफ डाउनलोड करके प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।
इस प्रक्रिया के माध्यम से राजस्थान में मोटर व्हीकल सब इंस्पेक्टर के 197 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, गैर अनुसूचित क्षेत्र के 168 पद और अनुसूचित क्षेत्र के 29 पद शामिल हैं। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स लेवल 10 के तहत सैलरी दी जाएगी। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
Source link