RRC Railway Group D Admit Card 2019, CBT 1 Exam Date: रेलवे रिक्रूटमेंट सेल ने रेलवे ग्रुप डी के 1,03,769 पदों को भरने के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे थे। बड़ी संख्‍या में उम्‍मीदवारों ने इस भर्ती अभियान का हिस्‍सा बनने के लिए आवेदन किया। आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार भर्ती के लिए पहले चरण की ऑनलाइन परीक्षा नवंबर माह में आयोजित की जानी थी मगर परीक्षा अभी तक आयोजित नहीं की जा सकी है। परीक्षा की तिथि के संबंध में कोई सूचना भी जारी नहीं की गई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि दिसंबर- जनवरी माह तक कोई आधिकारिक सूचना जारी की जा सकती है।

परीक्षा की तिथि की घोषणा के साथ ही परीक्षा के एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए जाएंगे। परीक्षा का सेंटर, शिफ्ट, टाइमिंग आदि की जानकारी उम्‍मीदवारों को एडमिट कार्ड पर ही मिल जाएगी। परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्‍मीदवारों को सुझाव है कि वे किसी भी ताजा अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट को समय समय पर चेक करते रहें। कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट 1 (CBT 1) के एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किए जाएंगे।

देखें पूरा एग्जाम पैटर्न: पेपर 100 नंबर के लिए प्रश्न 100 होंगे, जिसमें हर एक सवाल 1-1 नंबर का होगा। एग्जाम पूरा करने के लिए कुल 90 मिनट का समय दिया जाएगा। इसमें जनरल साइंस से 25, मैथ्स से 25, जनरल इंटेलीजेंस एंड रीजनिंग से 30, जनरल अवेयरनेस एंड करेंट अफेयर से 20 सवाल पूछे जाएंगे। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटा जाएगा। लिखित परीक्षा (सीबीटी) में पास होने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 40 प्रतिशत, ईडब्ल्यूएस को 40 प्रतिशत, ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर) को 30 प्रतिशत, एससी व एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 30-30 प्रतिशत न्यूनतम अंक लाने होंगे।

बता दें कि, RRC PET में क्‍वालिफाई होने वाले उम्‍मीदवारों को चयन प्रक्रिया के अंतिम राउंड में बुलाया जाएगा। क्‍वालिफाइड कैंडिडेट्स डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का हिस्‍सा बन सकेंगे। डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद ही उम्‍मीदवार अंतिम रूप से चयनित हो सकेंगे।

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App


सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई





Source link