RRC Eastern Railway 2792 Posts Recruitment 2020: रेलवे भर्ती सेल (Railway Recruitment Cell, RRC) ने पूर्वी रेलवे (Eastern Railways, ER) विंग के लिए अपरेंटिस पदों पर वैकेंसी निकाली है। भर्ती प्रक्रिया शुक्रवार, 14 फरवरी 2020 से शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 13 मार्च 2020 शाम 6.30 बजे तक या उससे पहले ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आरआरसी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें। यहां हावड़ा मंडल, डिलेदा डिवीजन, मालदा मंडल समेत अन्य डिविजन में कुल 2792 अपरेंटिस रिक्तियां हैं, जिसमें, फिटर,वेल्डर, कारपेंटर, इलैक्ट्रिशियल, वायरमैन समेत विभिन्न अपरेंटिस पद भरे जाने हैं। नौकरी की लिस्ट 10वीं और आईटीआई के नंबर या 8वीं और आईटीआई के नंबरों के आधार पर बनाई जाएगी। योग्यता इस बात पर निर्भर करती है कि आपने किस पद के लिए आवेदन किया है।

जानिए किस डिविजन में कितनी-कितनी रिक्तियां
हावड़ा मंडल – 659
डिलेदा डिवीजन – 526
मालदा मंडल – 101
आसनसोल डिवीजन – 412
कांचरापा कार्यशाला – 206
लीलुआ कार्यशाला – 204
जमालपुर कार्यशाला – 684

RRB NTPC Admit Card 2020, CBT 1 Exam Date 2020: Check Latest Updates

जानिए आवेदन कैसे करें: आरआरसी की आधिकारिक वेबसाइट rrcer.com पर आवेदन का लिंक जल्द ही एक्टिव किया जाएगा। लिंक एक्टिव होने के बाद इच्छुक उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन करना होगा, अपनी साख सत्यापित करनी होगी, फॉर्म भरना होगा और आवेदन शुल्क जमा करना होगा। अगर आप आवेदन का नोटिफिकेशन पढ़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर https://139.99.53.236:8080/rrcer/Notification%20-%20Act%20Apprentice%202019-20.pdf विजिट कर सकते हैं। अधिसूचना यहां पढ़ें

इतना देना होगा आवेदन शुल्क: जनरल कैटेगरी के आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है, जो वापस नहीं किए जाएंगे। वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवारों से संबंधित उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क जमा नहीं करना है।

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई





Source link