RRB NTPC Result 2021: रेलवे में इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट, टाइपिंग स्किल टेस्ट / कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन / मेडिकल एग्जामिनेशन के आधार पर किया जाएगा।
RRB NTPC Result 2021: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आयोजित ऑनलाइन परीक्षा का परिणाम जारी करने की तारीख घोषित कर दी है। साथ ही दूसरे स्टेज के ऑनलाइन एग्जाम की संभावित तारीख भी बताई है। जिन उम्मीदवारों ने RRB NTPC CBT 1 में भाग लिया था, वह बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर RRB NTPC CBT 1 Result Notice 2021 चेक कर सकते हैं।
आधिकारिक नोटिस के अनुसार, RRB NTPC CBT 1 सात चरणों में 28 दिसंबर 2020 से 31 जुलाई 2021 तक आयोजित किया गया था। इस परीक्षा का परिणाम रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की आधिकारिक रीजनल वेबसाइट पर 15 जनवरी 2022 तक घोषित किए जाने की संभावना है। इसके अलावा पहले स्टेज की परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों के लिए RRB NTPC CBT-II 2021 कोविड-19 स्थिति और सरकारी नियमों को ध्यान में रखते हुए 14 फरवरी से 18 फरवरी 2022 तक आयोजित किए जाने की संभावना है।
रेलवे में एनटीपीसी के तहत विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आयोजित दूसरे चरण की परीक्षा में उम्मीदवारों से जनरल अवेयरनेस से 50 सवाल, मैथमेटिक्स से 35 सवाल और जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग से 35 सवाल पूछे जाएंगे। इन सवालों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय दिया जाएगा। प्रत्येक गलत जवाब के लिए 1/3 अंको की नेगेटिव मार्किंग भी की जाएगी। सभी उम्मीदवार RRB NTPC Exam 2021 से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के लिए यहां और आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करते रहें।
रेलवे में नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी के तहत जूनियर क्लर्क, अकाउंट क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, ट्रेनिंग क्लर्क, टिकट क्लर्क, ट्राफिक असिस्टेंट और गुड्स गार्ड समेत कुल 35277 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। रेलवे में इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट, टाइपिंग स्किल टेस्ट / कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन / मेडिकल एग्जामिनेशन के आधार पर किया जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि पहले स्टेज की ऑनलाइन परीक्षा के लिए तकरीबन 1,26,30,885 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था।
Source link