RRB NTPC Exam Fee Refund 2021: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने उन उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क के रिटर्न शुरू कर दिया है। वे उम्मीदवार जो 28.12.2020 से 31.07.2021 तक 7 (सात) चरणों में आयोजित कंप्यूटर आधारित परीक्षा में शामिल हुए थे वे उम्मीदवारों आधिकारिक वेबसाइट पर अपने बैंक खाते के विवरण 11.8.2021 से 31.8.2021 तक अपडेट कर सकते हैं।

इस एग्जाम के लिए एससी / एसटी / एक्सएसएम / पीडब्ल्यूबीडी / महिला / अल्पसंख्यक / ईबीसी / ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये था और अन्य उम्मीदवारों के लिए यह फीस 400 रुपए थी। इस शुल्क के बैंकिंग शुल्क और जो भी लागू हो उसे काटने के बाद वापिस किया जाएगा। वेबसाइट पर रिटर्न के लिए खाते की डिटेल अपडेट करने के लिए 31.8.2021 तक जानकारी भरने का अंतिम दिन होगा। एक खाता नंबर से एक उम्मीदवार को ही पैसे वापस किए जाएंगे।

इस एग्जाम की नोटिफिकेशन फरवरी 2019 में जारी की गई थी। इसके बाद कई बैंकों के आईएफएससी कोड चेंज हुए हैं तो बोर्ड ने उम्मीदवारों अकाउंट डिटेल को अपडेट करने का मौका दिया है। यदि अकाउंट डिटेल भरने में उम्मीदवार गलती करते हैं तो उनकी फीस रिफंड नहीं की जाएगी।

NTPC का अर्थ है नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी। इसके तहत जूनियर क्लर्क, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, ट्रेनी क्लर्क, टिकट क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट और गुड्स गार्ड्स समेत विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती अभियान द्वारा कुल 35,277 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।



सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई



Source link