RRB-NTPC Exam Result Controversy:
आरआरबी एनटीपीसी के नतीजों के विरोध में छात्रों ने बिहार में आगजनी की और रेल सेवाओं को प्रभावित किया। इसी वजह से रेल मंत्रालय ने दोनों परीक्षाओं पर रोक लगाई है।

RRB-NTPC Exam Result Controversy: आरआरबी एनटीपीसी के नतीजों को लेकर बिहार में छात्रों का आंदोलन उग्र हो जाने के बाद रेल मंत्रालय ने बड़ा फैसला किया है। रेल मंत्रालय ने रेलवे की दोनों परीक्षाओं पर रोक लगा दी है।

अब दोनों परीक्षाओं (एनटीपीसी और लेवल-1) पर फिलहाल रोक है। इस मुद्दे को लेकर रेल मंत्रालय ने एक कमेटी का भी गठन किया है, जो परीक्षा में पास और फेल स्टूडेंट्स की बात सुनेगी और इससे संबंधित रिपोर्ट रेल मंत्रालय को देगी।

बता दें कि आरआरबी एनटीपीसी (RRB NTPC Exam) के नतीजों में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए बिहार में छात्रों ने जमकर हंगामा किया था। पटना समेत बिहार के कई शहरों में छात्रों के हंगामे की वजह से रेल सेवाएं प्रभावित हुईं थीं और आरा में छात्रों ने ट्रेन में आग लगा दी थी।

गौरतलब है कि आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 1 के लिए एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेश किया था। ऐसे में जब से इस परीक्षा के नतीजे सामने आए हैं, तभी से छात्र इसमें गड़बड़ी का आरोप लगा रहे हैं और उपद्रव कर रहे हैं। ये नतीजे इसलिए भी अहम हैं क्योंकि आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 1 रिजल्ट के आधार पर ही सीबीटी 2 के कैंडीडेट्स शॉर्टलिस्ट होंगे।




Source link