RRB NTPC Admit Card 2020, CBT 1 Exam Date 2020: रेलवे भर्ती बोर्ड ने पिछले वर्ष मार्च के महीने में NTPC भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। इस भर्ती अभियान द्वारा 35 हजार से अधिक नॉन टेक्निकल पद रेलवे में भरे जाने थे जिसके लिए 1 करोड़ से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन दर्ज कर दिया। आवेदनों की इतनी बड़ी संख्या ही उम्मीदवारों के लिए समस्या का कारण बन गई। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार बोर्ड को सितंबर 2019 तक परीक्षा आयोजित करनी थी मगर लगभग एक वर्ष का बीत जाने के बाद भी पहले चरण की ऑनलाइन परीक्षा के संबंध में अभी तक कोई जानकारी नहीं है।
बोर्ड के अधिकारियों ने बताया है कि बड़ी संख्या में आवेदन आ जाने के कारण रिक्रूटमेंट बोर्ड अब परीक्षा आयोजित करने के लिए एक परीक्षा संचालक एजेंसी की तलाश कर रहा है। इस एजेंसी का काम परीक्षा आयोजित कराना, एडमिट कार्ड जारी करना, सेंटरों की उपलब्धता की जांच करना, नकल आदि रोकने के इंतजामों का ध्यान रखना, ऑनलाइन परीक्षा की कॉपियां चेक करना, रिजल्ट तैयार करना तथा मेरिट बनाना आदि होगा।
परीक्षा एजेंसी की तलाश के लिए रेलवे बोर्ड ने सूचना भी जारी कर दी है मगर अभी तक किसी भी परीक्षा संचालक एजेंसी के नाम पर मुहर नहीं लग सकी है। वे सभी छात्र जो अपने पहले चरण की ऑनलाइन परीक्षा के एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे हैं, उन्हें बता दें कि परीक्षा संचालक एजेंसी ही परीक्षा की तिथि की घोषणा करेगा तथा एडमिट कार्ड जारी करेगा। एजेंसी के नाम पर मुहर लगते ही भर्ती अभियान पूरी गति से आगे बढ़ेगा।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App
सबसे ज्यादा पढ़ी गई
Source link