RRB NTPC Admit Card 2019, CBT 1 Exam Date LIVE Updates: रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Board) जल्द से जल्द नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) भर्ती प्रक्रिया को पूरा करने की तैयारी में लगा हुआ है। बोर्ड साल 2020 के शुरुआत में ही एनटीपीसी भर्ती परीक्षा शेड्यूल का ऐलान कर सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स और रेलवे भर्ती बोर्ड के पैटर्न के मुताबिक कयास लगाए जा रहे हैं कि, रेलवे बोर्ड जनवरी 2020 में एग्जाम शेड्यूल की घोषणा कर सकता है और एग्जाम मार्च 2020 में आयोजित किए जा सकते हैं। हालांकि बोर्ड, आरआरबी एनटीपीसी भर्ती परीक्षा आयोजित कराने के लिए फिलहाल ईसीए (ECA) कमेटी के सिलेक्शन प्रोसेस में व्यस्त है, जो रेलवे भर्ती परीक्षा का जिम्मा ले सके। इसीलिए रेलवे बोर्ड की ओर से अभी तक भर्ती परीक्षा की तारीख को लेकर कोई आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है।

बता दें कि NTPC के तहत जूनियर क्लर्क, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, ट्रेनी क्लर्क, टिकट क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट और गुड्स गार्ड्स समेत विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती अभियान द्वारा कुल 35,277 रिक्‍त पदों पर भर्ती की जाएगी। आवेदकों को अब अपने एडमिट कार्ड का इंतजार है। क्योंकि एडमिट कार्ड जारी होने के बाद ही एग्जाम होगा और उसी के बाद नौकरी मिलने की बात आगे बढ़ेगी। जो उम्‍मीदवारा CBT 1 क्लियर करेंगे, उन्हें CBT 2 कंप्यूटर आधारित परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा।


Source link