RRB NTPC 2021 Result 2021: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) जल्द ही RRB NTPC CBT 1 result 2021 की घोषणा कर सकता है।

RRB NTPC 2021 Result: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने 28 दिसंबर 2020 से 31 जुलाई 2021 तक 7 चरणों में कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT -1) RRB NTPC 2021 परीक्षा आयोजित की थी। RRB NTPC 2021 CBT-1 Exam के लिए आंसर की जारी की गई थी और उम्मीदवार 16 से 23 अगस्त 2021 तक अपने प्रश्न पत्र और आंसर की देख सकते थे।

एनटीपीसी पदों के लिए पहले फेज के कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT -1) नॉन टेक्निकल पापुलर कैटेगरी (NTPC) में रेलवे में टिकट क्लर्क, यातायात सहायक, माल गार्ड, स्टेशन मास्टर , क्लर्क सह टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क सह टाइपिस्ट, टाइम कीपर, ट्रेन क्लर्क आदि के 35281 रिक्तियों की भर्ती के लिए आयोजित किया गया था। इस परीक्षा में 1.25 करोड़ से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया था।

ये है भारत की टॉप यूनिवर्सिटी, इंजीनियरिंग, एमबीए, लॉ, आर्किटेक्चर, फार्मेसी और मेडिकल कॉलेजों की लिस्ट

दूसरे फेज के सीबीटी के लिए उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग प्रथम फेज सीबीटी में उनके द्वारा प्राप्त अंकों और उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता यानी 10 + 2 या स्नातक को ध्यान में रखते हुए उनके द्वारा चुने गये विभिन्न पदों के विकल्पों पर आधारित होगी। पहले सीबीटी के स्कोर का उपयोग उम्मीदवारों को उनकी योग्यता के अनुसार द्वितीय चरण सीबीटी के लिए शॉर्टलिस्ट करने के लिए किया जाएगा।

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) जल्द ही RRB NTPC CBT 1 result 2021 की घोषणा कर सकता है। सभी उम्मीदवार जो आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा के सात चरणों में से किसी एक में उपस्थित हुए थे, वे RRB NTPC exam result 2021 चेक कर पाएंगे। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in है। चयन प्रक्रिया के पहले चरण के लिए RRB NTPC result 2021 को चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपना लॉगिन डिटेल दर्ज करनी होंगी।

28 फरवरी को RRB NTPC की नोटिफिकेशन जारी की गई थी। इन पदों के लिए आवेदन 1 मार्च शुरू हुए थे और 31 मार्च आखिरी तारीख थी। ऑफिशियल आंकड़ों के अनुसार, इस परीक्षा के लिए कुल 1,26,30,885 आवेदन प्राप्त हुए थे।

45000 से अधिक शिक्षकों की भर्ती जल्द, जाने कब तक जारी हो सकती है नोटिफिकेशन


Source link