RRB NTPC 2021 Phase 4 CBT Exam Date, Admit Card: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने गुरुवार, 04 फरवरी 2021 को गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी (NTPC) भर्ती के चौथे फेज ( RRB NTPC 4th Phase) के लिए प्रथम चरण यानी कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT-1) का शेड्यूल जारी कर दिया है। रेलवे भर्ती परीक्षा के लिए शेड्यूल का नोटिफिकेशन, आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in पर जारी किया गया है। चौथा फेज 15 फरवरी 2021 से शुरू किया जाएगा।

दरअसल, कोरोना वायरस महामारी COVID-19 और उम्मीदवारों की अधिक संख्या के कारण आरआरबी एनटीपीसी भर्ती परीक्षा सीबीटी-1 के एग्जाम कई फेज में आयोजित किए जा रहे हैं। पहला फेज 28 दिसंबर 2020 को शुरू हुआ था। फिलहाल 31 जनवरी से 12 फरवरी तक तीसरे फेज के एग्जाम कराए जा रहे हैं। जिसमें 28 लाख उम्मीदवारों के बैठने की उम्मीद है। हालांकि चौथे फेज में यह संख्या लगभग आधी कर दी गई है।

आरआरबी एनपीसी सीबीटी-1 के चौथे फेज में कुल 15 लाख उम्मीदवारों के शामिल होने की संभावना जताई गई है। जो 15 फरवरी से शुरू होगा और 3 मार्च, 2021 तक चलेगा। इस फेज में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए परीक्षा तिथि, शहर और अनुसूची क्षेत्रीय RRB वेबसाइटों पर 5 फरवरी, 2021 को जारी की जाएगी। RRB NTPC चरण 4 के एडमिट कार्ड परीक्षा से चार दिन पहले यानी 11 फरवरी को जारी किए जा सकते हैं।

यहां देखें अब तक आयोजित हुई भर्ती परीक्षा का शेड्यूल और उम्मीदवारों की संख्या-

फेज 1 दिसंबर 28, 2020 – 13 जनवरी, 2021 23 लाख
फेज 2 जनवरी 16, 2021 – जनौरी 30, 2021 27 लाख
फेज 3 जनवरी 31, 2021 – 12 फरवरी, 2021 28 लाख
फेज 4 फरवरी 15, 2021 – 3 मार्च, 2021 15 लाख

बता दें कि, पिछले शेड्यूल के अनुसार, परीक्षाओं की शुरुआत से 10 दिन पहले परीक्षा की तारीख, शहर और यात्रा पास जारी किया जाएगा। ईमेल अधिसूचना भी उम्मीदवारों को भेज दी गई है। बाकी उम्मीदवारों के लिए, विवरण बाद में जारी किया जाएगा। उम्मीदवार कृपया ध्यान दें कि लिंक केवल क्षेत्रीय बोर्ड की वेबसाइट पर एक्टिव होगा जो उस चरण में भाग लेगा। यदि आपका नाम नहीं है, तो इसका मतलब है कि आप अन्य चरणों में शामिल होंगे।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। में रुचि है तो



सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई





Source link