RRB NTPC 2020 Exam Analysis, Sarkari Result 2020 Live Updates: 5 जनवरी को नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) भर्ती परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले ज्यादातर उम्मीदवारों ने परीक्षा के गणित सेक्शन को बैलेंस करने के लिए बताया, कैंडिडेट्स के मुताबिक गणित सेक्शन सबसे कठिन था। परीक्षा 100 नंबर की थी जिसमें जनरल अवेयरनेस से 40 नंबर, गणित से 30 नंबर और जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग से 30 नंबर के सवाल आए थे। आरआरबी के एक कैंडिडेट आदित्य गोयल ने इंडिनय एक्सप्रेस डॉट कॉम को बताया, “गणित सेक्शन थोड़ा कठिन है। इस सेक्शन के सवाल समय लेने वाले थे। जनरल अवेयरनेस और रीजनिंग सेक्शन से पूछे गए बुनियादी सवाल आसान थे।”
एक अन्य उम्मीदवार पुनीत अग्रवाल ने भी गणित को सबसे कठिन सेक्शन के रूप में बताया, “गणित में मिसलेनियस सेक्शन थोड़ा कठिन था, जबकि जनरल अवेयरनेस और रीजनिंग से पूछे गए सवाल आसान थे। जनरल अवेयरनेस में सवाल स्टेटिक जीके से पूछे गए थे, जबकि रीजनिंग में एनालॉजी और पजल सेक्शन से पूछे गए थे।”
विशेषज्ञों ने मीडियम लेवल की कठिनाई के रूप में पेपर की समीक्षा की। अभिषेक पाटिल, सीईओ, ओलिवबोर्ड के अनुसार, “5 जनवरी, 1 पेपर को शिफ्ट करने के लिए, आरआरबी एनटीपीसी प्रश्न पत्र का कठिनाई लेवल मीडियम था। परीक्षा में पूछे गए सावल काफी गणनात्मक और समय लेने वाले थे। औसतन, 65 से 70 के प्रयास को एक अच्छा प्रयास माना जा सकता है। ” 35,208 रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए पहले चरण की भर्ती परीक्षा 13 जनवरी तक जारी रहेगी।
रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) परीक्षा (CBT-1) दूसरा चरण 16 जनवरी से शुरू होने जा रहा है। सीबीटी परीक्षा का दूसरा चरण 16 जनवरी से 30 जनवरी तक चलेगा। परीक्षा से 10 दिन पहले यानी कल 6 जनवरी को परीक्षा की तारीख, शहर आदि की जानकारी के लिए लिंक एक्टिव किया जा सकता है। जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया था वो अपने आरआरबी की वेबसाइट पर लिंक देख सकते हैं।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। में रुचि है तो
सबसे ज्यादा पढ़ी गई
Source link