RRB NTPC 2020 CBT 1 Admit Card, Exam Date, Sarkari Result 2020 Live Updates: रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Board, RRB) जल्द ही नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) भर्ती के लिए प्रथम चरण की ऑनलाइन परीक्षा (Computer based test, CBT-1) के एडमिट कार्ड जारी करने वाला है। आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा 2020 को ऑनलाइन मोड में 15 दिसंबर को अस्थायी रूप से आयोजित किया जाना है। जिसकी जानकारी परीक्षा आयोजित करने वाले अथॉरिटी ने 5 सितंबर को दी थी। जिन उम्मीदवारों ने सफलतापूर्वक आवेदन पत्र भरा था, वे परीक्षा शुरू होने से चार दिन पहले आरआरबी एनटीपीसी एडमिट कार्ड 2020 डाउनलोड कर सकते हैं।

आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी-1 के एडमिट कार्ड जारी होने के बाद, बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in या अन्य आरआरबी की क्षेत्रीय वेबसाइट्स से डाउनलोड किए जा सकेंगे। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड की जरूरत होगी। एडमिट कार्ड के साथ एक वैध फोटो आईडी प्रूफ और पासपोर्ट साइज फोटो लाना होगा।

रेलवे के इतिहास में बोर्ड के सीईओ बनने वाले रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव (VK Yadav) ने बताया था कि रेलवे भर्ती बोर्ड ने ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म की चेकिंग खत्म कर ली है और दिसंबर 2020 में परीक्षा आयोजित करने के लिए तैयार है। हालांकि, इससे पहले कई कारणों से भर्ती परीक्षा को आगे के लिए टाला जा रहा था जिसमें एक कारण कोरोना वायरस महामारी COVID-19 भी रही। बता दें कि, RRB NTPC के तहत जूनियर क्लर्क, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, ट्रेनी क्लर्क, टिकट क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट और गुड्स गार्ड्स समेत विभिन्न पदों पर भर्ती करेगा। इस भर्ती अभियान द्वारा कुल 35,277 रिक्‍त पदों पर भर्ती की जाएगी।

Live Blog

RRB NTPC 2020 Live Updates:


Source link