rrbcdg.gov.in पर आरआरबी एनटीपीसी के एडमिट कार्ड जारी किए जाने वाले हैं। आपने भी रेलवे में एनटीपीसी के तहत नौकरी के लिए आवेदन किया था तो आप भी अपना एडमिट कार्ड rrbcdg.gov.in के अलावा रिक्रूटमेंट बोर्ड की क्षेत्रीय वेबसाइट्स से भी डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया या चयन प्रक्रिया के दौरान यदि कोई विसंगति होती है, किसी उम्मीदवार की उम्मीदवारी रद्द होती है, किसी उम्मीदवार को चयन प्रक्रिया मे कोई शिकायत हो या ऐसा कुछ भी, तो ऐसी स्थिति में अंतिम निर्णय लेने का अधिकार रेलवे बोर्ड के पास सुरक्षित है।
उम्मीदवारों को नौकरी फाइनल मेरिट लिस्ट के आधार पर मिलेगी। फाइनल मेरिट लिस्ट डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद तैयार की जाएगी। कम्प्यूटर आधारित परीक्षाओं में उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर मेरिट में उन्हें वरीयता दी जाएगी जबकि, स्किल टेस्ट/ टाइप टेस्ट के अंक फाइनल रिजल्ट में नहीं जोड़े जाएंगे। उम्मीदवार एग्जाम सेंटर पर अपने एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट लेकर पहुंचें। साथ ही उस पर अपना एक पासपोर्ट साइज का नया फोटो भी लगा लें। इसके साथ उम्मीदवार अपना एक फोटो आईडेंटिटी कार्ड भी ओरिजिनल और एक फोटो कॉपी साथ लेकर एग्जाम सेंटर पर पहुंचें।
Source link