कंप्यूटर, कीबोर्ड, शॉर्टहैंड नोटबुक, ट्रांसलेशन टेस्ट के लिए टू पार्ट स्टेशनरी और पेन एग्जाम के दौरान सेंटर पर मिलेंगे उम्मीदवारों को इनमें से कोई भी चीज लाने की अनुमति नहीं होगी।
RRB New Notification 2021: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने मिनिस्ट्रियल एंड आइसोलेटिड कैटेगरीज में स्टेनोग्राफी स्किल टेस्ट और ट्रांस्लेशन टेस्ट के लिए लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसमें आरआरबी की तरफ से एग्जाम के लिए गाइडलाइन्स जारी की गई हैं। इसके अलावा उम्मीदवारों के स्टेनोग्राफी स्किल टेस्ट के लिए परीक्षा सिटी और ट्रैवल पास जारी कर दिए हैं। रेलवे की मिनिस्ट्रियल और आइसोलेटेड कैटेगरी के 126 पदों पर भर्ती होनी है। इसके लिए हुई सीबीटी/लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थी अब स्किल टेस्ट की डेट, सिटी और शिफ्ट की स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं।
RRB एग्जाम के लिए गाइडलाइन्स
स्टेनोग्राफी स्किल टेस्ट और ट्रांसलेशन टेस्ट 27/10/2021 से आयोजित किया जाएगा।
यह कैट. नंबर 01 और 02 के लिए स्टेनोग्राफी स्किल टेस्ट और कैट. नंबर 03 के लिए ट्रांसलेशन टेस्ट है। PwBD उम्मीदवारों सहित यह सभी शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के लिए जरूरी है।
पात्र पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों को केवल निम्नानुसार प्रतिपूरक समय की अनुमति दी जाएगी।
स्टेनोग्राफी स्किल टेस्ट के लिए ट्रांसक्रिप्शन टाइम
जूनियर स्टेनोग्राफर/ इंग्लिश के लिए लिए 50 मिनट, PwBD कैटेगरी के लिए 70 मिनट।
जूनियर स्टेनोग्राफर/ हिंदी के लिए 65 मिनट, PwBD कैटेगरी के लिए 90 मिनट।
ट्रांस्लेशन टेस्ट जूनियर ट्रांस्लेटर/ हिंदी के लिए 120 मिनट का समय मिलेगा, वहीं PwBD कैटेगरी के लिए 160 मिनट।
RRB NTPC Cutoff: आरआरबी एनटीपीसी के लिए इतनी हो सकती है कैटेगरी वाइज कटऑफ, पढ़िए पूरी डिटेल
स्टेनोग्राफी स्किल टेस्ट के लिए योग्य वीएच उम्मीदवारों को अपना ब्रेल टाइपराइटर लाने की अनुमति है।
जूनियर स्टेनोग्राफर / हिंदी के लिए हिंदी ट्रांसक्रिप्शन के लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने की बोर्ड लेआउट में हिंदी इंस्क्रिप्ट / हिंदी रेमिंगटन सीबीआई / हिंदी रेमिंगटन गेल / हिंदी कृतिदेव चुनें।
कंप्यूटर, कीबोर्ड, शॉर्टहैंड नोटबुक, ट्रांसलेशन टेस्ट के लिए टू पार्ट स्टेशनरी और पेन एग्जाम के दौरान सेंटर पर मिलेंगे उम्मीदवारों को इनमें से कोई भी चीज लाने की अनुमति नहीं होगी।
Railway Recruitment 2021: रेलवे में 3 हजार से अधिक पदों पर मौका, आवेदन की अंतिम तिथि है नजदीक
शॉर्टहैंड डिक्टेशन के लिए, उम्मीदवारों को अपनी पेंसिल शार्पनर और इरेजर लाने की आवश्यकता होगी।
परीक्षा COVID-19 से संबंधित सभी निर्देशों / दिशानिर्देशों का पालन करते हुए आयोजित की जाएगी।
अधिक जानकारी और अपडेट के लिए, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे केवल रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) की आधिकारिक वेबसाइट देखें।
नियुक्ति के झूठे वादों से उम्मीदवारों को गुमराह करने की कोशिश करने वाले दलालों से सावधान रहें। आरआरबी भर्ती केवल योग्यता के आधार पर होती है।
नोटिफिकेशन चेक करने का डायरेक्ट लिंक येrrbcdg.gov.in/uploads/CEN%2003_2019_Notice_Skill_Test_18102021.pdf है।
Source link