RRB Ministerial and Isolated Categories Application Status: रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Board, RRB) ने गुरुवार, 15 अक्टूबर 2020 को आरआरबी विज्ञापन संख्या सीईएन 03/2019 मिनिस्ट्रियल और आइसोलेटेड कैटेगरीज के आवेदकों के लिए एप्लीकेशन स्टेटस अपलोड कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने रेलवे में इस भर्ती के लिए आवेदन किया था, वे अब आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट rrbonlinereg.co.in पर जाकर अपना एप्लीकेशन स्टेट चेक कर सकते हैं। हालांकि, हैवी ट्रेफिक के कारण आरआरबी की वेबसाइट डाउन चल रही है लेकिन उम्मीदवारों से अनुरोध किया जाता है कि वे धैर्य रखें और थोड़ी देर बाद दोबारा वेबसाइट पर विजिट करें। RRB application status चेक करने के लिए आवेदकों को अपने संबंधित क्षेत्र पर क्लिक करना होगा और लॉग-इन विवरण दर्ज करना होगा। मिनिस्ट्रियल व आइसोलेटेड कैटेगरीज भर्ती अभियान में कुल 1,665 रिक्तियां भरनी हैं, इनमें स्टेनोग्राफर, मुख्य कानून सहायक, कर्मचारी और कल्याण निरीक्षक, फिंगर प्रिंट परीक्षक, प्रचार निरीक्षक, फोटोग्राफर, लैब सहायक, केमिस्ट, मेटालर्जिस्ट समेत विभिन्न 24 पद शामिल हैं।

दरअसल, रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने पिछले साल फरवरी, 2019 में गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों (NTPC), स्तर -1 पदों पर भर्ती और मिनिस्ट्रियल व आइसोलेटेड कैटेगरीज के पदों पर कुल 1 लाख, 40 हजार और 640 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती अभियान चलाया था। इन पदों नौकरी पाने के लिए कथित तौर पर 2 करोड़ से अधिक आवेदन प्राप्त किए हैं। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और सीईओ विनोद कुमार यादव ने कहा था कि रेलवे की भर्ती परीक्षाएं 15 दिसंबर से शुरू हो जाएंगी। भर्ती परीक्षाओं का विस्तृत शेड्यूल जल्द जारी किया जाएगा। बोर्ड अब इन आवेदकों को में से उन आवेदकों को अलग कर रहा है जिनके आवेदन फॉर्म में कोई दिक्कत है या पात्रता पूरी नहीं करते। बोर्ड द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, जिन उम्मीदवारों का आवेदन खारिज किया जाएगा उसकी जानकारी आवेदकों द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर SMS के जरिए और मेल-आईडी पर ई-मेल के जरिए भी दे दी जाएगी।’

आरआरबी एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने के लिए लिंक 15 अक्टूबर सुबह 10 बजे से एक्लिव हो चुका है और 20 अक्टूबर रात 11:59 बजे तक एक्टिव रहेगा। उम्मीदवार आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं और आवेदन की स्थिति की जांच करने के लिए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं। भर्ती परीक्षाओं का विस्तृत शेड्यूल जल्द जारी किया जाएगा। आइए जानते हैं ऑनलाइन एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने का तरीका

Online RRB Application Status: चेक करने का तरीका
चरण 1: अपने क्षेत्रीय आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
चरण 2: होमपेज पर, CEN 03/2019 के तहत, ‘Check Application Status for Isolated and Ministerial Posts’ लिंक पर क्लिक करना होगा।
चरण 3: कंप्यूटर स्क्रीन पर लॉग-इन पेज खुल जाएगा।
चरण 4: लॉग-इन पेज पर मांगी गई जरूरी क्रेडेंशियल डिटेल दर्ज करनी होगी।
चरण 5: आपके सामने एप्लिकेशन स्टेटस (एक्सेपडिट या रिजेक्टिड) खुल जाएगा।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। में रुचि है तो



सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई





Source link