RRB MI recruitment exam 2020: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने 22 फरवरी को आइसोलेटेड एंड मिनिस्ट्रियल कैटेगरी की भर्ती परीक्षा के लिए 22 फरवरी, 2021 को आंसर की जारी करेगा। आरआरबी के अनुसार आंसर की 28 फरवरी (शाम 6 बजे) तक डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होगी, और उम्मीदवार इस पर आपत्तियां भी उठा सकते हैं।

वे उम्मीदवार जो आपत्तियां उठाना चाहेंगे , उन्हें इसके लिए प्रति प्रश्न 50 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा। “यदि उम्मीदवार द्वारा दर्ज आपत्ति सही पाई जाती है, तो ऐसी वैध आपत्तियों के विरुद्ध भुगतान किया गया शुल्क को उम्मीदवार को वापस कर दिया जाएगा। रिफंड उस खाते में किया जाएगा जहां से उम्मीदवार ने ऑनलाइन भुगतान किया है।

RRB MI recruitment exam 2020: ऐसे देख पाएंगे आंसर की

स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार रेलवे की रीजनल वेबसाइट पर जाएं।
चरण 2: वेबसाइट पर मौजूद डाउनलोड आंसर की लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3: उम्मीदवारों को आंसर की के साथ एक पीडीएफ फाइल दिखाई देगी
चरण 4: उम्मीदवार इसे डाउनलोड करें, और आगे के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें।

आंसर की रेलवे की रीजनल वेबसाइट पर जारी की जाएंगी। रीजनल वेबसाइट की लिस्‍ट इस प्रकार है।आरआरबी गुवाहाटी (www.rrbguwahati.gov.in), आरआरबी जम्मू (www.rrbjammu.nic.in), कोलकाता (www.rrbkolkata.gov.in), मालदा (www.rrbmalda.gov.in), मुंबई (www.rrbmumbai.gov.in), मुजफ्फरपुर (www.rrbmuzaffarpur.gov.in), पटना (www.rrbpatna.gov.in), रांची (www.rrbranchi.gov.in), सिकंदराबाद (www.rrbsecunabad.nic.in), अहमदाबाद (www.rrbahmedabad.gov.in), अजमेर (www.rrbajmer.gov.in), इलाहाबाद (www.rrbald.gov.in), बैंगलोर (www.rrbbnc.gov.in), भोपाल (www.rrbbplpl.nic.in), भुवनेश्वर (www.rrbbbs.gov.in), बिलासपुर (www.rrbbilaspur.gov.in), चंडीगढ़ (www.rrbcdg.gov.in), चेन्नई (www.rrbchennai.gov.in), गोरखपुर (www.rrbgorakhpur.gov.in), सिलीगुड़ी (www.rrbsiliguri.org)तिरुवनंतपुरम (www.rrbthiruvananthpuram.gov.in)।

आइसोलेटेड एंड मिनिस्ट्रियल कैटेगरी की परीक्षा का आयोजन 15 से 18 दिसंबर के बीच हुआ था। इस परीक्षा में कुल 1.03 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए थे।



सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई



Source link