भारतीय रेलवे, वेस्ट सेंट्रल जोन ने ट्रेनी के पदों पर आवेदन मांगे हैं। इस भर्ती प्रक्रिया से 1,273 खाली पड़े पद भरे जाने हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- wcr.indianrailways.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर अभी आवेदन शुरू हो चुके हैं और 14 फरवरी 2020 आवेदन करने की आखिरी तारीख है। पढ़ाई की बात करें तो इन पदो के लिए कैंडिडेट्स 10 वीं पास होना चाहिए। कैंडिडेट के 10+2 सिस्टम के तहत 10वीं पास हो और 10वीं में कम से कम 50 फीसदी नंबर भी होने चाहिए। इसके अलावा कैंडिडेट NCVT/SCVT अप्रूव्ड किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ITI पास भी होना चाहिए।

आयु सीमा और फीस: उम्मीदवारों की आयु सीमा 15 से 22 साल होनी चाहिए। फ्रेशर्स पूर्व आईटी, एमएलटी के लिए आयु सीमा 24 साल तक है। हालांकि, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंडों के अनुसार आयु में छूट मिलेगी। सामान्य / ओबीसी कैटेगरी से संबंधित उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी / महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा। उम्मीदवारों का चयन मैट्रिक और आईटीआई परीक्षा में नंबरो के औसत के आधार पर किया जाएगा। फ्रेशर्स के लिए, SSLC / मैट्रिकुलेशन में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त नंबरों का औसत चयन के लिए विचार किया जाएगा।

RRB West Central Railway recruitment 2020: पदों की पूरी डिटेल

डीजल मैकेनिक: 100
इलेक्ट्रीशियन: 380
वेल्डर: 51
मशीनिस्ट: 16
फिटर: 345
टर्नर: 10
वायरमैन: 43
मेसन: 25
बढ़ई: 20
चित्रकार: 15
माली: 20
फूलवाला और भूनिर्माण: 10
पंप ऑपरेटर सह मैकेनिक: 30
बागवानी सहायक: 15
इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक: 30
सूचना और संचार तकनीशियन: 10
कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग सहायक (COPA): 60
आशुलिपिक (अंग्रेजी और हिंदी): 30
बेकर और कन्फेक्शनर: 6
अपरेंटिस खाद्य उत्पादन: 8

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई





Source link