रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की जूनियर इंजीनियर (JE) भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए एक बड़ी खबर है। दरअसल, आरआरबी ने सीबीटी 2 परीक्षा की सिटी स्लिप जारी कर दी है। जो उम्मीदवार 22 अप्रैल को आयोजित होने वाली परीक्षा में शामिल होने वाले हैं वह आरआरबी की रीजनल वेबसाइट (rrbcdg.gov.in) से सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं। सिटी स्लिप के जरिए कैंडिडेट्स को उस शहर की जानकारी मिलेगी जहां उनका सेंटर पड़ेगा।

एडमिट कार्ड कब होगा जारी?

बता दें कि आरआरबी जूनियर इंजीनियर सीबीटी 2 एग्जाम 22 अप्रैल को आयोजित होगा। इस परीक्षा में 20 हजार से अधिक कैंडिडेट उपस्थित होने वाले हैं। सिटी स्लिप जारी होने के बाद उन्हें एडमिट कार्ड का इंतजार है। प्रवेश पत्र परीक्षा से चार दिन पहले यानी 18 अप्रैल को जारी किया जाएगा। प्रवेश पत्र जारी होने के बाद उम्मीदवारों को आरआरबी की रीजनल वेबसाइट से रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि का इस्तेमाल करके डाउनलोड किया जा सकता है।

कैसे डाउनलोड करें एग्जाम सिटी स्लिप?

उम्मीदवार सबसे पहले आरआरबी वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर विजिट करें।

अब वेबसाइट के होम पेज पर Active Noticeboard सेक्शन में “सीबीटी-2 सिटी-इंटीमेशन और ई-कॉल लेटर” लिंक पर क्लिक करें।

अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें और Log in पर क्लिक करें।

आरआरबी जेई सीबीटी 2 सिटी स्लिप आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी।

एग्जाम सिटी स्लिप के सभी विवरण को वेरिफाई कर लें। अगर सब सही है तो इसका प्रिंट आउट निकाल लें।

कुल 7951 रिक्तियों के लिए आयोजित होगी परीक्षा

बता दें कि आरआरबी का यह भर्ती अभियान विभिन्न तकनीकी पदों पर 7951 रिक्तियों को भरने के लिए चलाया जा रहा है। इस भर्ती के जरिए जूनियर इंजीनियर, डिपो मैटेरियल सुपरिंटेंडेंट, केमिकल और मेटलर्जिकल असिस्टेंट, केमिकल सुपरवाइजर (रिसर्च) और मेटलर्जिकल सुपरवाइजर (रिसर्च) के पद पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

सीबीटी 2 परीक्षा के लिए 20 हजार से अधिक उम्मीदवार शॉर्टलिस्ट हुए हैं। कंप्यूटर आधारित परीक्षण का दूसरा चरण उम्मीदवारों के तकनीकी ज्ञान और उनके चुने हुए डोमेन के लिए विशिष्ट समस्या-समाधान क्षमताओं का आकलन करेगा।


Source link