RRB ALP Technician Final Result 2019-20: रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Board, RRB) ने गुरुवार (09 जनवरी 2020) को एएलपी और टेक्निशियन भर्ती परीक्षा (ALP and Technicians Exam Result 2019) के फाइनल रिजल्ट जारी कर दिए हैं। जो आवेदक आरआरबी एएलपी और टेक्निशियन भर्ती के लिए सीबीटी-1, सीबीटी-2, एप्टीट्यूड टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल फिटनेस टेस्ट में बैठ चुके हैं, वे अब अपना फाइनल स्कोर कार्ड आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा बोर्ड ने आरआरबी की आधिकारिक क्षेत्रीय वेबसाइट्स पर मेरिट लिस्ट भी जारी कर दी है। आरआरबी ने उन उम्मीदवारों की उम्मीदवारी को रोक दिया है जिन्हें मेडिकल रूप से अनफिट घोषित किया गया है या उनके पास अपनी श्रेणी या शैक्षणिक योग्यता साबित करने के लिए सही दस्तावेज नहीं हैं। इस भर्ती अभियान द्वारा कुल 64,371 पद भरे जाने हैं।
RRB ALP, tech results 2019: यहां जानिए कैसे करें चेक

चरण 1: RRB ALP, tech के फाइनल रिजल्ट चेक करने के लिए आरआरबी की क्षेत्र आधारित आधिकारिक वेबसाइटों पर जाएं।

चरण 2: होम पेज पर ‘RRB alp, technician results, exam city slip..’ के लिंक पर क्लिक करें।

चरण 3: अब आप नए पेज पर पहुंच जाएंगे।

चरण 4: आवेदक रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से लॉग-इन करें।

चरण 5: आपका फाइनल स्कोर यानी परिणाम कंप्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगा।

चरण 6: रिजल्ट की कॉपी डाउनलोड करने के बाद एक प्रिंट आउट कॉपी भविष्य के लिए अपने पास रख लें।

आरआरबी एएलपी, तकनीशियन परिणाम 2019: इन क्षेत्रीय वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं परिणाम

आरआरबी गुवाहाटी (www.rrbgu Guwahati.gov.im), RRB जम्मू (www.rrbjammu.nic.in), कोलकाता (www.rrbkolkata.gov.in), मालदा (www.rrbmalda.gov.in), मुंबई (www)। rrbmumbai.gov.in), मुजफ्फरपुर (www.rrbmuzaffarpur.gov.in), पटना (www.rrbpatna.gov.in), रांची (www.rrbranchi.gov.in), सिकंदराबाद (www.rrbsecunabad.nic.in) , अहमदाबाद (www.rrbahmedabad.gov.in), अजमेर (www.rrbajmer.gov.in), इलाहाबाद (www.rrbald.gov.in), बैंगलोर (www.rrbbnc.gov.in), भोपाल (www.rrbbplpl) .nic.in), भुवनेश्वर (www.rrbbbs.gov.in), बिलासपुर (www.rrbbilaspur.gov.in), चंडीगढ़ (www.rrbcdg.gov.in), चेन्नई (www.rrbchennai.gov.in), गोरखपुर (www.rrbgu Guwahati.gov.in), सिलीगुड़ी (www.rrbsiliguri.org)। तिरुवनंतपुरम (www.rrbthiruvan तिरुवनंतपुरम .gov.in)।

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई





Source link