RPSC SI Recruitment 2021: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने राजस्थान पुलिस में सब-इंस्पेक्टर एपी, प्लाटून कमांडर और सब-इंस्पेक्टर MBC के पद के लिए भर्ती की अधिसूचना टीएसपी और नॉन टीएसपी एरिया के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट – rpsc.rajasthan.gov.in पर प्रकाशित की है। आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 859 पद रिक्त हैं।
RPSC इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित कर रहा है। RPSC SI Online Registration 09 फरवरी 2021 से शुरू होंगे। पात्र और इच्छुक उम्मीदवार 10 मार्च 2021 या उससे पहले RPSC Recruitment 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं।
शैक्षिक योग्यता: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट एवं हिंदी लिखने और राजस्थान के कल्चर का ज्ञान होना चाहिए। इन पदों पर आवेदन करने के लिए पुरूष उम्मीदवारों की ऊंचाई 168 सें.मी. तथा सीना बिना फुलाने पर 81 से.मी. तथा फुलाने पर 86 से.मी से कम नहीं होना चाहिए। शैक्षिक योग्यता और शारीरिक योग्यता की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
आयु सीमा: इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष एवं अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी। वहीं इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को पे-मैट्रिक्स लेवल L-11 (Grade Pay -4200) के अनुसार वेतनमान दिया जाएगा।
चयन प्रक्रिया: इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा, एप्टीट्यूड टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा में जनरल हिंदी का 200 अंकों का एक पेपर होगा जिसे हल करने के लिए दो घंटे का समय दिया जाएगा। वहीं दूसरा पेपर जनरल नॉलेज एंड जनरल साइंस का होगा। यह पेपर भी 200 अंको का होगा तथा इसे हल करने के लिए भी दो घंटे का समय दिया जाएगा।
आवेदन शुल्क: इन पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल / ईडब्ल्यूएस / ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 350 रुपए आवेदन शुल्क, ओबीसी / बीसी नॉन क्रीमी लेयर उम्मीदवारों को 250 रुपए तथा एससी / एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 150 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। में रुचि है तो
सबसे ज्यादा पढ़ी गई
Source link