RPSC SI PET Result 2021: राजस्थान पब्लिक सर्विस कमिशन (RPSC) ने सब इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती के लिए आयोजित फिजिकल टेस्ट का परिणाम जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती परीक्षा में भाग लिया था, वह अब आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
आयोग द्वारा सब इंस्पेक्टर पदों के लिए फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट 12 फरवरी से 18 फरवरी 2022 तक आयोजित किया गया था। इस टेस्ट में सफलता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को अब इंटरव्यू के लिए उपस्थित होना होगा। सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर इन स्टेप्स के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
How to check RPSC SI Physical Efficiency Test Result 2021
स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2: इसके बाद होम पेज पर दिख रहे ‘News and Events’ सेक्शन में जाएं और फिर ‘Result Preamble and Cutoff Marks of Qualified Candidates for Interview (After Physical Efficiency Test) of Sub Inspector Comb. Comp. Exam 2021’ के लिंक पर क्लिक कर दें।
स्टेप 3: अब आपके सामने एक पीडीएफ खुल जाएगा।
स्टेप 4: उम्मीदवार इस पीडीएफ में अपना रिजल्ट चेक करके डाउनलोड भी कर सकते हैं।
आधिकारिक सूचना के अनुसार, इंटरव्यू के लिए सफल घोषित किए गए उम्मीदवारों को निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन और अन्य आवश्यक दस्तावेज कार्यालय को 25 अप्रैल 2022 तक भेजना होगा। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से राजस्थान में सब इंस्पेक्टर के कुल 859 पदों पर भर्ती की जाएगी। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
Source link